News Room Post

Rahul Gandhi: ईडी के अधिकारियों ने राहुल से पूछा आप थकते क्यों नहीं?, तो कांग्रेस नेता ने दिया ऐसा जवाब 

rahul gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिन कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। आजकल उनका ईडी दफ्तर में आना जाना हो रहा है। ईडी ने कांग्रेस नेता से पांच दिनों तक लगातार नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ की है। इससे पहले जब उन्हें धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने तलब किया था, तो देशभर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसे लेकर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा था कि ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि भ्रष्टाचार का साथ निभाने के लिए सत्याग्रह किया जा रहा है। उधर, कांग्रेस ने ईडी की पूछताछ को केंद्र की मोदी सरकार की साजिश करार दिया है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। लेकिन उससे पहले आपको ये बता दें कि आज ईडी की पूछताछ के बाद राहुल गांधी कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और वहां उन्होंने ईडी द्वारा की गई पूछताछ के संदर्भ में क्या कुछ कहा है। आइए, आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

जानिए, राहुल गांधी ने क्या कहा

बता दें कि कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने क्रम में राहुल गांधी ने कहा कि, आप इतने छोटे से कमरे में रहे। क्या आप थके नहीं। मुझसे पूछताछ करन के लिए तीन अधिकारी आए थे। कंप्यूटर था। उन्होंने मुझसे सवाल पूछना भी शुरू किया। रात को साढ़े दस बजे अधिकारी मुझसे बोले, ग्यारह घंटे में हम थक गए लेकिन आप नहीं थके! राज क्या है? मैंने कहा कि विपासना से आदत लग गई है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि लेकिन मैं आपको बता दूं कि  कमरे में राहुल गांधी अकेला नहीं था, बल्कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता था। राहुल ने आगे कहा कि आप एक नेता को थका सकते हैं, लेकिन आप कार्यकर्ता को नहीं थका सकते हैं। लोकतंत्र को नहीं थका सकते हैं। उन्होंने कहा कि उस कमरे में हर वो शख्स मौजूद होता है, जो कि लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ता है।

वहीं, राहुल गांधी ने दावा किया है कि मुझसे ईडी अधिकारियों ने पूछा था कि आपके पास इतना धैर्य कैसे है। हालांकि, उन्होंने इस सवाल का जवाब, तो नहीं दिया, लेकिन उन्होंने आगे अपने बयान में कहा कि मैं 2004 से कांग्रेस में काम कर रहा हूं। इससे बेहतर धैर्य मेरे पास क्या हो सकता है। बता दें कि पिछले पांच दिनों से धनशोधन मामले में ईडी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है। जिसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगे चलकर क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version