News Room Post

UP: ईडी ने ही कर लिया अपने पूर्व डिप्टी डायरेक्टर को गिरफ्तार! जानिए आखिर क्या है मामला

UP

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सचिन सावंत (IRS officer Arrested) के घर पर छापेमारी हुई है। ये छापेमारी ईडी की टीम ने की। इस छापेमारी के बाद सचिन सावंत को गिरफ्तार कर ईडी की टीम मुंबई ले गई है। जहां उन्हें मुंबई हाईकोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सचिन सावंत 500 करोड़ रुपये की हेराफेरी में शामिल थे। कहा जा रहा है कि जब सावंत मुंबई में ईडी में थे तब डायमंड कंपनी की करोड़ों रुपये की हेराफेरी में उनका भी हाथ रहा है। अब इस मामले में ही उनके लखनऊ और मुंबई स्थित आवास पर ईडी ने छापेमारी की है।

लखनऊ और मुंबई स्थित आवास हुई है छापेमारी

इस मामले को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुकाबिक, ईडी की टीम ने पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सचिन सावंत के लखनऊ और मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में ईडी की टीम को अपार्टमेंट से बैंक खातों से जुड़े कई दस्तावेज और कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुए हैं। सभी को फ्लाइट से मुंबई लाया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 500 करोड़ रुपये की हेराफेरी में गिरफ्तार हुए सचिन सावंत मुंबई में ईडी के डिप्टी डायरेक्टर थे। वर्तमान में वो एडिशनल कमिश्नर कस्टम लखनऊ हैं। अब इसे लेकर जो अपडेट सामने आया है उसमें ये बताया गया है कि सचिन सावंत, IRS-2008(C&CE) ने साल 2011-20 के दौरान आय से 204% ज़्यादा की प्रॉपर्टी खड़ी की। कैश में 1.02 करोड़ देकर फ्लैट को खरीदा और जिस कंपनी के नाम से इसकी खरीद की उस कंपनी को भी कुद ही बनाया और पिता को डायरेक्टर दिखाया। कहा ये भी जा रहा है कि उन्होंने BMW कार ख़रीदी।

Exit mobile version