News Room Post

Election Commission : चुनाव आयोग ने 24 घंटे में दूसरी बार बदला पश्चिम बंगाल में डीजीपी, विवेक सहाय की जगह अब संजय मुखर्जी को कमान

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद चुनाव आयोग ने 24 घंटे में दूसरी बार पश्चिम बंगाल में डीजीपी बदला है। चुनाव आयोग ने अब संजय मुखर्जी को नया डीजीपी बनाने का आदेश दिया है। इससे पहले आयोग ने सोमवार को तत्कालीन डीजीपी राजीव कुमार को हटाकर आईपीएस विवेक सहाय को डीजीपी नियुक्त किया था। दूसरी ओर चुनाव आयोग ने सोमवार को ही छह राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का आदेश दिया था। उसके इसी आदेश के चलते उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद की जगह वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक कुमार यूपी के गृह विभाग के नए अपर मुख्य सचिव के रूप में पदस्थ हुए हैं।

पश्चिम बंगाल के नए डीजीपी संजय मुखर्जी 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं जो अब तक अग्निशमन विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। गौरतलब है कि पूर्व डीजीपी राजीव कुमार को हटाने के आदेश के बाद चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से तीन नाम मांगे थे। जिसके बाद पश्चिम बंगाल की ममता सरकार की ओर से डीजीपी के लिए तीन नाम भेजे गए थे। उन में दूसरे नंबर पर संजय मुखर्जी का नाम था। चुनाव आयोग द्वारा विवेक सहाय को नए डीजीपी के लिए नियुक्त किए जाने के एक दिन बाद ही अब मंगलवार को चुनाव आयोग ने संजय मुखर्जी के नाम पर स्वीकृति दी है।

दूसरी ओर यूपी कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक कुमार हैं इस वक़्त वित्त विभाग के प्रमुख भी हैं। मगर अब चुनाव आयोग के आदेश के चलते आईएएस संजय प्रसाद को हटाने के बाद दीपक कुमार को गृह विभाग के प्रमुख के रूप में कार्यरत किया गया है। दीपक कुमार फिरोजाबाद, जालौन, गौतमबुद्धनगर और पौड़ी गढ़वाल में भी सेवाएं दे चुके हैं।

Exit mobile version