News Room Post

Lok Sabha Election: जल्द घोषित होंगी लोकसभा चुनाव की तारीखें, जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए भी कराया जा सकता है मतदान

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीखों का जल्द एलान होने वाला है। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग कल यानी शुक्रवार से लेकर सोमवार तक लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर देगा। इससे पहले आज 2 चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के बारे में फैसला करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चयन समिति की बैठक होगी। इस बैठक में मोदी के अलावा केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल और कांग्रेस की तरफ से लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि 5 नामों का पैनल बना है। इन्हीं में से 2 नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर फैसला होना है। नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के बाद ही लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया जाएगा।

चर्चा इसकी है कि चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव के साथ ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए भी मतदान करा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही आदेश दिया है कि इस साल सितंबर तक हर हाल में जम्मू-कश्मीर की विधानसभा के लिए भी वोटिंग कराई जाए। अब देखते हैं कि 2019 यानी पिछले लोकसभा चुनाव में कब और कितने चरणों में वोटिंग हुई थी। साल 2019 में चुनाव आयोग ने 7 चरणों में वोटिंग कराई थी। पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान हुआ था। इसके अलावा 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग कराई गई थी। लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए गए थे। 2019 में लोकसभा चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के भी विधानसभा चुनाव हुए थे।

पिछली बार बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में 303 सीटों पर जीत हासिल की थी। इसके अलावा बीजेपी के सहयोगी दलों ने 50 सीटें हासिल की थीं। कांग्रेस को 52 सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस के गठबंधन को कुल 92 सीटों पर विजय हासिल हुई थी। वहीं, अन्य दलों ने 97 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बार कांग्रेस समेत 26 विपक्षी दलों ने गठबंधन कर रखा है। वहीं, बीजेपी के एनडीए गठबंधन में अकाली दल, एआईएडीएमके और हनुमान बेनीवाल की पार्टी समेत कुछ दल अब नहीं हैं।

Exit mobile version