संभल। यूपी के संभल से सपा के सांसद जिया उर रहमान बर्क के लिए नई मुश्किल खड़ी हो गई है। जिया उर रहमान बर्क पर बिजली चोरी की धारा 135के तहत केस दर्ज किया गया है। जिया उर रहमान बर्क के घर गुरुवार सुबह बिजली विभाग की टीम पुलिस और पीएसी को लेकर पहुंची और लगाए गए नए स्मार्ट मीटर और उनके घर बिजली के लोड को चेक किया। इससे पहले बिजली विभाग की टीम सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर लगे दो पुराने बिजली मीटर ले गई थी। जानकारी के मुताबिक सपा सांसद के घर से निकाले गए दो पुराने मीटर में गड़बड़ी मिली है। इन मीटरों पर एक साल में बिजली खपत शून्य पाई गई है। बिजली विभाग अब ये जांच कर रहा है कि सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर पर कितनी बिजली खर्च की जाती है।
#WATCH | State Electricity Department search at SP MP Zia ur Rehman Barq’s residence | SDO Sambhal, Santosh Tripathi says, “One of the meters had recorded 5.5 kg of load. The reading of the second meter was noted by another official, I will gather data from him…” https://t.co/YyNEiOzz7M pic.twitter.com/aFN7snywtx
— ANI (@ANI) December 19, 2024
सपा सांसद के घर बिजली के 2 कनेक्शन हैं। इनमें से एक 2 किलोवाट का है और जिया उर रहमान बर्क के नाम पर है। बिजली का दूसरा कनेक्शन सपा सांसद के दादा शफीकुर रहमान बर्क के नाम पर है। ये कनेक्शन भी 2 किलोवाट का है। शफीकुर रहमान बर्क भी संभल से सपा के सांसद थे। उनके निधन के बाद बिजली कनेक्शन को न तो कटवाया गया और न ही बिजली विभाग से नामांतरण कराया गया। बिजली विभाग सपा सांसद के यहां बिजली से संबंधित सभी कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवा रहा है। ताकि किसी भी प्रकार के आरोप-प्रत्यारोप की नौबत न आए। अब बिजली चोरी का मामला सामने आने के बाद जिया उर रहमान बर्क को गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
#WATCH | Sambhal SDM Vandana Mishra says, “This is our regular drive against electricity theft. This checking is in connection with that. There were inputs that proper electricity connection and its SOP was not being followed. So, we are here in this regard.” https://t.co/YyNEiOzz7M pic.twitter.com/45MeMl6xJ8
— ANI (@ANI) December 19, 2024
सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क को पहले ही प्रशासन ने मकान को बिना नक्शा पास कराए बनाने पर नोटिस जारी किया है। जिया उर रहमान बर्क को मकान के अवैध निर्माण संबंधी 2 नोटिस दिए जा चुके हैं। अगर इन नोटिस का भी समुचित जवाब सपा सांसद न दे पाए, तो बुलडोजर भी चल सकता है। संभल में बीते दिनों हुई हिंसा के मामले में भी पुलिस ने पूछताछ के लिए जिया उर रहमान बर्क को नोटिस जारी किया था। उस मामले में सपा सांसद का कहना है कि जिस दिन हिंसा हुई, वो संभल में मौजूद ही नहीं थे।