newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Zia Ur Rahman Barq: संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क पर बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज, मीटर में गड़बड़ी मिली

Zia Ur Rahman Barq: पहले बिजली विभाग की टीम सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर लगे दो पुराने बिजली मीटर ले गई थी। जानकारी के मुताबिक सपा सांसद के घर से निकाले गए दो पुराने मीटर में गड़बड़ी मिली है। सपा सांसद को पहले ही बिना नक्शा पास कराए मकान बनाने पर नोटिस मिला था।

संभल। यूपी के संभल से सपा के सांसद जिया उर रहमान बर्क के लिए नई मुश्किल खड़ी हो गई है। जिया उर रहमान बर्क पर बिजली चोरी की धारा 135के तहत केस दर्ज किया गया है। जिया उर रहमान बर्क के घर गुरुवार सुबह बिजली विभाग की टीम पुलिस और पीएसी को लेकर पहुंची और लगाए गए नए स्मार्ट मीटर और उनके घर बिजली के लोड को चेक किया। इससे पहले बिजली विभाग की टीम सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर लगे दो पुराने बिजली मीटर ले गई थी। जानकारी के मुताबिक सपा सांसद के घर से निकाले गए दो पुराने मीटर में गड़बड़ी मिली है। इन मीटरों पर एक साल में बिजली खपत शून्य पाई गई है। बिजली विभाग अब ये जांच कर रहा है कि सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर पर कितनी बिजली खर्च की जाती है।

सपा सांसद के घर बिजली के 2 कनेक्शन हैं। इनमें से एक 2 किलोवाट का है और जिया उर रहमान बर्क के नाम पर है। बिजली का दूसरा कनेक्शन सपा सांसद के दादा शफीकुर रहमान बर्क के नाम पर है। ये कनेक्शन भी 2 किलोवाट का है। शफीकुर रहमान बर्क भी संभल से सपा के सांसद थे। उनके निधन के बाद बिजली कनेक्शन को न तो कटवाया गया और न ही बिजली विभाग से नामांतरण कराया गया। बिजली विभाग सपा सांसद के यहां बिजली से संबंधित सभी कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवा रहा है। ताकि किसी भी प्रकार के आरोप-प्रत्यारोप की नौबत न आए। अब बिजली चोरी का मामला सामने आने के बाद जिया उर रहमान बर्क को गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क को पहले ही प्रशासन ने मकान को बिना नक्शा पास कराए बनाने पर नोटिस जारी किया है। जिया उर रहमान बर्क को मकान के अवैध निर्माण संबंधी 2 नोटिस दिए जा चुके हैं। अगर इन नोटिस का भी समुचित जवाब सपा सांसद न दे पाए, तो बुलडोजर भी चल सकता है। संभल में बीते दिनों हुई हिंसा के मामले में भी पुलिस ने पूछताछ के लिए जिया उर रहमान बर्क को नोटिस जारी किया था। उस मामले में सपा सांसद का कहना है कि जिस दिन हिंसा हुई, वो संभल में मौजूद ही नहीं थे।