News Room Post

Air India flight: एयर इंडिया की फ्लाइट में पैसेंजर की शर्मनाक हरकत, सबके सामने किया शौच और पेशाब

Air India..

नई दिल्ली। विमान का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?…अब आप लोग कह रहे होंगे कि यात्रा के लिए और क्या…हां आप सही कह रहे हैं लेकिन इन दिनों फ्लाइट का इस्तेमाल लोग यात्रा से ज्यादा चर्चा में आने के लिए कर रहे हैं। दरअसल, हम ये बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बीते कुछ समय से फ्लाइट में लड़ाई, विवाद, पेशाब करने के मामले सामने आ चुके हैं। अब एक बार फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है। ताजा मामले में एक पैसेंजर द्वारा एयर इंडिया की फ्लाइट में शर्मनाक हरकत की गई है। चलिए आपको बताते हैं क्या हैं पूरा मामला…

क्या है ये पूरा विवाद

ये विवाद मुंबई-दिल्ली एयर इंडिया फ्लाइट (Mumbai-Delhi Air India flight) का है। जिसमें मौजूद एक पैसेंजर पर विमान में कथित तौर पर शौच और पेशाब करने के आरोप है। घटना के बाद यात्री को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया। कहा जा रहा है कि ये फ्लाइट में शौच करने वाला यात्री फ्लाइट AIC 866 में सीट नंबर 17F पर सवार था। आरोप है कि यात्रा के दौरान पैसेंजर ने विमान की पंक्ति 9 DEF पर न सिर्फ शौच किया बल्कि पेशाब किया और थूका भी। इस मामले में फ्लाइट कैप्टन द्वारा दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज कराया गया था।

दर्ज शिकायत (FIR) में बताया गया कि जब पैसेंजर की हरकत पर केबिन क्रू की नजर पड़ी तो उन्होंने इसकी जानकारी केबिन सुपरवाइजर को दी। इसके बाद केबिन सुपरवाइजर द्वारा यात्री को मौखिक रूप से चेताया गया।

अफ्रीका में कुक का काम करता है पेसेंजर

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। धारा 294/510 के तहत यात्री के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। हालांकि जब आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया तो उसे जमानत मिल गई। बताया जा रहा है कि विमान में शौच और पेशाब की घटना को अंजाम देने वाला यात्री अफ्रीका में कुक का काम करता है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version