News Room Post

J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकियों को घेरा गया

J&K Encounter: तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली और कम से कम दो आतंकियों को घेर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं, ताकि अभियान को सुरक्षित तरीके से अंजाम दिया जा सके।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में रविवार, 19 जनवरी 2025 को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षाबलों को जालोरा गुज्जरपति इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की 179वीं बटालियन ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया।

तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली और कम से कम दो आतंकियों को घेर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं, ताकि अभियान को सुरक्षित तरीके से अंजाम दिया जा सके।

इलाके में तनाव, सुरक्षाबल अलर्ट पर
सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय लोगों को मुठभेड़ स्थल से दूर रहने की हिदायत दी गई है। पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी, और किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

पिछले हमलों की यादें ताजा
सोपोर इलाके में आतंकवादियों की गतिविधियां पहले भी देखी गई हैं। पिछले साल 8 नवंबर 2024 को सुरक्षाबलों ने यहां दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। इसके अलावा, 3 दिसंबर 2024 को दाचीगाम जंगल में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान एक आतंकी को ढेर किया था।

सुरक्षाबलों का सतर्क अभियान
घटनास्थल पर मौजूद सुरक्षाबल आतंकियों के हर संभावित ठिकाने पर नजर बनाए हुए हैं। सेना, पुलिस और सीआरपीएफ का तालमेल इस अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है। सरकार और सुरक्षाबलों का कहना है कि आतंकवाद के खात्मे तक ऐसे अभियान जारी रहेंगे। सोपोर की यह मुठभेड़ एक बार फिर दिखाती है कि कश्मीर में शांति बहाल करने के लिए सुरक्षाबल हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।

Exit mobile version