News Room Post

Encounter In Telangana, 6 Naxalites Killed: तेलंगाना में पुलिस के साथ मुठभेड़, 6 नक्सली मारे गए, 2 जवान घायल

नई दिल्ली। तेलंगाना के भद्राद्रि कोठागुडेम जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में आज 6 नक्सली मारे गए। इस मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है। दोनों सुरक्षाकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारे गए नक्सलियों के पास से पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। भद्राद्रि कोठागुडेम जिला अधीक्षक रोहित राज ने इस मुठभेड़ के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह पुलिस और माओवादियों के बीच जंगल में यह मुठभेड़ हुई। फिलहाल सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने नक्सलवाद के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों को अभियान तेज करने को कहा है। दो दिन पहले तीन सितम्बर को ही छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों के बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें 9 हथियारबंद नक्सली मारे गए थे। पुलिस को नक्सलियों के पास से एसएलआर और .303 राइफल सहित हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ था। इससे पहले 29 अगस्त को भी छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-कांकेर बॉर्डर पर मुठभेड़ में पुलिस ने 3 नक्सलियों को मार गिराया था।

नारायणपुर और कांकेर जिलों की सीमा पर 30 अप्रैल को भी सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन महिला नक्सलियों समेत 10 नक्सलियों को मार गिराया था। मारे गए नक्सलियों के पास से एके 47 राइफल सहित कई हथियार बरामद किए गए थे। आपको बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए हाल ही में कहा था कि मुझे मार्च 2026 तक हम देश से नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर देंगे, ऐसा मुझे विश्वास है। गृहमंत्री ने कहा था कि पिछले कुछ वर्षों के आंकड़ों को देखा जाए तो नक्सली हमलों में काफी कमी आई है। नक्सलवाद के खिलाफ अभियान अब अंतिम चरण में है।

Exit mobile version