नई दिल्ली। मुंबई में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद एक बार सड़कों पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पोस्टर नजर आ रहे हैं। महायुति की महाजीत से उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फिर से योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के पोस्टर लगवाए हैं। पोस्टर में योगी की बड़ी सी फोटो के साथ लिखा गया है, बंटेंगे तो कटेंगे, एक हैं तो सेफ हैं। पूरे चुनाव के दौरान योगी का यह नारा महाराष्ट्र में गूंजता रहा। चुनाव के बाद आए रिजल्ट ने यह बात पक्की कर दी कि लोगों को यूपी सीएम का यह नारा पसंद आया और उन्होंने एकजुट होकर वोट किया।
बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा लगवाए गए इस नए पोस्टर में योगी की रैलियों और जनसभाओं का भी जिक्र किया गया है। योगी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी और एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में धुंआधार तरीके से प्रचार किया था। सिर्फ 4 दिन में योगी ने महाराष्ट्र के अलग-अलग क्षेत्रों में 11 जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के 18 प्रत्याशियों का प्रचार किया जिसमें से 17 प्रत्याशियों की जीत हुई। पोस्टर में योगी का स्ट्राइक रेट भी बताया गया है जो 95 प्रतिशत है। अंत में योगी का संदेश देते हुए लिखा गया है, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे।
गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने जब महाराष्ट्र में बंटेंगे तो कटेंगे का नारा दिया तो बीजेपी की पंकजा मुंडे और सहयोगी दल एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने इससे असहमति जताई थी। ऐसा कहा गया कि यह महाराष्ट्र में नहीं चलेगा, वहीं विपक्ष ने भी इसे मुद्दा बनाया, एक तरह से बीजेपी के लिए यह असहज करने वाली स्थिति थी लेकिन इसके बावजूद योगी अपने बात पर कायम रहे और हर रैली में उन्होंने अपने इस नारे को बुलंद किया। अब चुनाव के बाद नतीजे सबके सामने हैं और बीजेपी नीत एनडीए ऐतिहासिक जीत के साथ सत्ता में वापसी करने जा रही है।