News Room Post

ED Raid On TMC Leader Shahjahan Sheikh: टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर फिर ईडी का छापा, पिछली बार जांच एजेंसी के अफसरों पर यहां हुआ था जानलेवा हमला

संदेशखाली। पश्चिम बंगाल में राशन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी के अफसर टीएमसी के नेता शाहजहां शेख के घर एक बार फिर छापा मारने के लिए पहुंचे हैं। इस बार ईडी के अफसर अपने साथ सीआरपीएफ की एक कंपनी लेकर गए हैं। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना स्थित संदेशखाली में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के ठिकानों पर ईडी के अफसर 5 जनवरी को छापा मारने पहुंचे थे। उस वक्त शाहजहां शेख के भाई और समर्थकों ने ईडी अफसरों पर हमला किया था। इस हमले में ईडी के अफसर राजकुमार राम, सोमनाथ दत्त और अंकुर गुप्ता बुरी तरह घायल हुए थे। उनको अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा था। वहीं, ईडी अफसरों संग मारपीट की घटना के बाद से ही शाहजहां शेख फरार हो गया था। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी है। अब ईडी के अफसर एक बार फिर उसके यहां छापा मारने पहुंचे हैं।

शाहजहां शेख इलाके का बड़ा टीएमसी नेता है। वो जिला परिषद सदस्य भी है। पहले वो सीपीएम के साथ था। जब टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में सत्ता हासिल की, तो शाहजहां शेख भी ममता बनर्जी की पार्टी से जुड़ गया। बताया जाता है कि ममता के करीबी मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने टीएमसी में आने में उसकी मदद की। टीएमसी में आने वाला शाहजहां शेख कई बार स्थानीय पंचायत चुनाव भी जीत चुका है। वो अपने इलाके में काफी रसूखदार बताया जाता है। ईडी के सूत्रों ने पहले जानकारी दी थी कि शाहजहां शेख के घर पर अवैध हथियार और हवाला की रकम है। इसी वजह से उसने जांच एजेंसी की टीम पर हमला करवाया। अब सबकी नजर इस पर है कि ईडी के अफसर अपने छापे में शाहजहां शेख के यहां से क्या बरामद करते हैं।

ईडी के अफसरों पर हमले के बाद शाहजहां शेख का 1 जनवरी का एक वीडियो भी सामने आया था। इस वीडियो में शाहजहां शेख ईडी, सीबीआई के मसले पर बीजेपी को धमकी देता दिखा था। शाहजहां शेख कहता दिखा था कि हिम्मत है तो ईडी और सीबीआई को भेजकर दिखा दें। शाहजहां शेख इस वीडियो में ये कहता भी दिखा था कि पश्चिम बंगाल में हमारी सरकार है। पंचायत लेवल तक हमारा कंट्रोल है। लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को हम मारेंगे और उनकी खाल उधेड़ देंगे।

Exit mobile version