News Room Post

Lookout Notice On Byju Ravindran: बायजू रवींद्रन की मुश्किलों में इजाफा, ईडी ने इमिग्रेशन ब्यूरो से लुकआउट नोटिस जारी करने को कहा

नई दिल्ली। बायजू रवींद्रन के लिए मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने इमिग्रेशन ब्यूरो से बायजू के संस्थापक बायजू रवींद्रन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने को कहा है। लुकआउट नोटिस इसलिए जारी करने को कहा गया है, ताकि बायजू रवींद्रन देश छोड़कर जा न सकें। बायजू के संस्थापक के खिलाफ ईडी ने पहले भी एलओसी यानी ऑन इंटीमेशन जारी किया था। एलओसी जारी होने पर अगर संबंधित व्यक्ति देश छोड़कर जा रहा हो, तो जांच एजेंसी को इमिग्रेशन अफसर जानकारी देते हैं। हालांकि, तब उसे देश छोड़ने से रोका नहीं जाता है। अभी बायजू रवींद्रन के खिलाफ ईडी का बेंगलुरु दफ्तर जांच कर रहा है।

जानकारी के मुताबिक बायजू रवींद्रन के खिलाफ ईडी कथित तौर पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून यानी फेमा के उल्लंघन की जांच कर रहा है। जांच में कुछ तथ्य मिलने के बाद ही बायजू रवींद्रन के खिलाफ इमिग्रेशन ब्यूरो को लुकआउट नोटिस जारी करने के लिए कहा गया है। बायजू रवींद्रन ने बड़े पैमाने पर कोचिंग देने के वास्ते अपना संस्थान खोला था। इसमें विदेशी कंपनियों ने भी निवेश किया था, लेकिन बाद में अचानक बायजू के संस्थान की हालत खराब होती गई। यहां तक कि बीते दिनों अपने कर्मचारियों को तनख्वाह देने के भी पैसे बायजू रवींद्रन के पास नहीं थे। उन्होंने अपनी कुछ संपत्ति बेचकर कर्मचारियों को तनख्वाह दी है।

बायजू रवींद्रन के लिए शुक्रवार का दिन भी मुश्किलों भरा हो सकता है। दरअसल, बायजू के शेयर होल्डर्स ने ईजीएम बुलाई है। इस ईजीएम में बायजू रवींद्रन और उनकी पत्नी को बोर्ड से निकालने का प्रस्ताव आने की बात है। अगर बायजू के बोर्ड से रवींद्रन और उनकी पत्नी को बाहर किया जाता है, तो इससे उनको और झटका लगने के पूरे आसार बनेंगे। बायजू रवींद्रन के खिलाफ ईडी का लुकआउट नोटिस सर्कुलर इस ईजीएम से ठीक पहले ही आया है।

Exit mobile version