News Room Post

ED Action On TMC: ममता बनर्जी की टीएमसी पर ईडी का एक्शन, जानिए किस मामले में जब्त किए करोड़ों रुपए

कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बड़ा एक्शन लेते हुए पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के 10.30 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। ईडी ने बताया है कि अल्केमिस्ट ग्रुप के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के बाद ये कार्रवाई की गई है। ईडी ने दावा किया है कि अल्केमिस्ट ग्रुप ने डिमांड ड्राफ्ट के जरिए अपराध की आय टीएमसी को दी थी। बता दें कि अल्केमिस्ट ग्रुप के प्रमुख कंवरदीप सिंह पहले टीएमसी के राज्यसभा सांसद रहे हैं। जांच एजेंसी के मुताबिक अल्केमिस्ट ग्रुप के लोगों और कंपनियों के खिलाफ उसने सीबीआई, यूपी पुलिस और कोलकाता पुलिस की तरफ से दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी।

ईडी के मुताबिक उसकी जांच में खुलासा हुआ कि अल्केमिस्ट ग्रुप ने निवेशकों को बड़ी रकम का रिटर्न देने और निवेश पर फ्लैट और बड़ी ब्याज दर वगैरा देने का झूठा वादा किया था। इन वादों के जरिए अल्केमिस्ट होल्डिंग्स लिमिटेड और अल्केमिस्ट टाउनशिप इंडिया लिमिटेड में 1800 करोड़ से ज्यादा की रकम इकट्ठा की गई। जांच एजेंसी के मुताबिक कंपनी ने निवेशकों को उनकी रकम वापस नहीं की और ग्रुप की और कंपनियों में ये पैसा भेज दिया। इस पैसे का एक हिस्सा अल्केमिस्ट ग्रुप ने टीएमसी की तरफ से विमान सेवा देने वाली कंपनियों को भुगतान में भी किया।

ईडी ने बताया है कि उसकी जांच में पता चला कि साल 2014 में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान ममता बनर्जी, तब रेल मंत्री रहे मुकुल रॉय, एक्ट्रेस मुनमुन सेन और नुसरत जहां के प्रचार के लिए विमान सेवा देने वाली कंपनियों को अल्केमिस्ट एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड के जरिए 10.29 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। इसी वजह से ईडी ने ममता बनर्जी की पार्टी के इतने रुपए जब्त कर लिए हैं। इस मामले को लेकर अब सियासत के गरमाने के पूरे आसार दिख रहे हैं। देखना ये है कि ममता बनर्जी की टीएमसी इस मसले पर क्या प्रतिक्रिया देती है।

Exit mobile version