News Room Post

ED Raids: माफिया अतीक के करीबियों के 20 से ज्यादा ठिकानों पर ईडी के छापे, दस्तावेज और नकदी बरामद

Atiq Ahmed

लखनऊ। माफिया अतीक अहमद के करीबियों के 20 से ज्यादा ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे की खबर है। दरअसल, अतीक अहमद और उसके ये करीबी शेल कंपनियां बनाकर काली कमाई को सफेद कर रहे थे। सूत्रों के हवाले से हिंदी अखबार दैनिक जागरण ने खबर दी है कि ईडी ने अतीक के करीबियों के लखनऊ, प्रयागराज, नोएडा और दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापे मारे हैं। जानकारी के मुताबिक इन छापों में तमाम दस्तावेज और नकदी बरामद हुई है। ईडी ने पहले ही अतीक और उसके परिजनों पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। पहले भी ईडी ने अतीक की शेल कंपनियों के मामले में कई बार छापेमारी की थी।

ईडी ने इस साल 12 अप्रैल को प्रयागराज में माफिया रहे अतीक के करीबी और विनायक सिटी मॉल के मालिक संजीव अग्रवाल, चायल के पूर्व विधायक आसिफ जाफरी और अमितदीप मोटर्स के मालिक दीपक भार्गव के तमाम ठिकानों पर छापे मारे थे। अतीक के रिश्तेदार खालिद जफर, माफिया के वकील खान सुलतान हनीफ और अन्य के पास से ईडी ने पहले तमाम दस्तावेज बरामद किए थे। इसके अलावा 75 लाख रुपए, विदेशी मुद्रा, जेवर, बैंक खातों के पासबुक और 50 शेल कंपनियों के दस्तावेज भी मिले थे।

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की फाइल फोटो।

ईडी सूत्रों के मुताबिक अतीक अहमद इन 50 शेल कंपनियों के माध्यम से काली कमाई को सफेद करता था। उसने तमाम बेनामी संपत्तियां भी जुटाई थीं। ज्यादातर संपत्तियां 2012 से 2017 के बीच जुटाई गईं। अतीक ने कई सरकारी जमीनों पर भी कब्जा कर लिया था। योगी सरकार ने इन जमीनों को अतीक और उसके करीबियों से मुक्त कराया है। ईडी के सूत्रों के मुताबिक अतीक के करीबियों ने भी 20 शेल कंपनियां बनाईं। ये कंपनियां कोलकाता, गुजरात और मुंबई के पतों पर हैं। ईडी के सूत्रों के मुताबिक बरामद दस्तावेजों और शेल कंपनियों के जरिए धन को सफेद करने और संपत्ति हासिल करने की गहनता से जांच की जा रही है। जिसके बाद संबंधित आरोपियों पर कड़ी धाराएं लगाई जाएंगी।

Exit mobile version