News Room Post

ED Raids: दिल्ली के आबकारी घोटाले में सीबीआई के बाद अब ED की एंट्री, शराब कारोबारियों के 30 ठिकानों पर मारे छापे

enforcement directorate

नई दिल्ली। दिल्ली के आबकारी यानी शराब घोटाले में सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ED की भी एंट्री हो गई है। ईडी ने इस मामले में दिल्ली समेत कई राज्यों में छापा मारा है। आज सुबह से छापे की कार्रवाई चल रही है। सूत्रों के मुताबिक नई दिल्ली और जोरबाग इलाकों के अलावा कुल 30 जगह ईडी ने छापा मारा है। ये छापा शराब कारोबारियों पर मारा गया है। इस मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने मुख्य आरोपी बनाया है। सीबीआई ने बीते दिनों सिसोदिया के घर पर छापा मारा था। फिर बैंक में उनके लॉकर भी खंगाले गए थे।

मनीष सिसोदिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार कहते रहे कि उन्हें बीजेपी फंसा रही है। दोनों के अलावा दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी AAP के नेता भी किसी तरह के घोटाले से इनकार करते रहे। मनीष सिसोदिया ने तो ये भी दावा किया कि सीबीआई से जुड़े एक अफसर ने केंद्र सरकार की तरफ से दबाव की वजह से आत्महत्या कर ली, लेकिन सीबीआई ने बीते कल बयान जारी कर मनीष सिसोदिया के इस दावे को गलत बताया था।

सोमवार को ही बीजेपी ने एक स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो भी जारी किया था। इसमें आबकारी घोटाले के आरोपी नंबर 13 सनी के पिता कुलविंदर कहते दिखाई दिए थे कि आम आदमी पार्टी ने नई आबकारी नीति बनाकर शराब कारोबारियों से सैकड़ों करोड़ की रकम जुटाई। उन्होंने आरोप लगाया था कि केजरीवाल का भी इसमें हाथ है। इस पर आप की तरफ से किसी टीवी डिबेट में अपने किसी भी प्रवक्ता को भेजा नहीं गया था। बीजेपी इस वीडियो के सामने आने के बाद केजरीवाल पर और ज्यादा हमलावर हुई है।

Exit mobile version