नई दिल्ली। यूपीएससी द्वारा एफआईआर और आईएएस उम्मीदवारी को रद्द किए जाने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के बाद ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पूजा ने कहा कि न्यायपालिका अपना काम करेगी। जो भी होगा, मैं उसका जवाब दूंगी। दूसरी तरफ, पूजा खेडकर के खिलाफ एक और कार्रवाई की गई है। उनकी मां से जुड़ी फर्म थर्मोवेरिटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इंजीनियरिंग कंपनी को सील कर दिया गया है।
#WATCH | Washim, Maharashtra: On UPSC filing FIR against her, Trainee IAS Officer Puja Khedkar says, "The judiciary will take its course. Whatever is there, I will reply to that…" pic.twitter.com/MlJHx5OcR9
— ANI (@ANI) July 19, 2024
पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां से जुड़ी इंजीनियरिंग फर्म जोकि तलावड़े इलाके में स्थित है, को लगभग 2 लाख रुपये के बकाया संपत्ति कर के मामले में सील कर दिया गया है। आपको बता दें कि थर्मोवेरिटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इंजीनियरिंग कंपनी वही फर्म है जिसके पते पर पूजा ने विकलांगता प्रमाण पत्र हासिल किया था। पूजा ने पिंपरी पुणे के यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल हॉस्पिटल से विकलांगता सर्टिफिकेट बनवाने के लिए एड्रेस प्रूफ के लिए राशन कार्ड लगाया था। उस राशन कार्ड में घर का जो पता लिखा था वो दरअसल इसी इंजीनियरिंग कंपनी का है।
STORY | No end to IAS probationer Khedkar's woes as engineering firm linked to her mother sealed
READ: https://t.co/FDeQHqVrPZ
VIDEO: pic.twitter.com/QntXLTeC8y
— Press Trust of India (@PTI_News) July 19, 2024
इतना ही नहीं पूजा की ऑडी कार जो पुलिस ने जब्त की है वो भी इसी कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। हालांकि यह कंपनी पूर्व में बंद हो चुकी है। पूजा की मां मनोरमा खेडकर इस समय आपराधिक मामले में पुणे पुलिस की हिरासत में हैं। दरअसल पूजा की मां का एक वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ था, इस वीडियो में वो पिस्टल लेकर किसानों को धमका रही थीं। इसके बाद पूजा के माता पिता पर एफआईआर दर्ज हो गई थी। एफआईआर के बाद से पूजा की मां और पिता दोनों अपना मोबाइल बंद करके अंडरग्राउंड हो गए थे। तलाश के बाद पुलिस ने पूजा खेडकर की मां मनोरमा को गिरफ्तार कर लिया था।