News Room Post

Delhi Pollution: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी दिल्ली और आसपास दिवाली पर पटाखेबाजी, राजधानी में खराब हुआ हवा का स्तर

delhi pollution

नई दिल्ली। दिल्ली में दिवाली के दूसरे दिन प्रदूषण से हवा जहरीली बनी हुई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों मसलन नोएडा और गाजियाबाद में तमाम जगह लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। इससे प्रदूषण हुआ। आज सुबह दिल्ली के आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 296, आरके पुरम में 290, पंजाबी बाग में 280 और आईटीओ में 263 पाया गया। जबकि, बीती रात एक्यूआई के आंकड़े बता रहे थे कि प्रदूषण अत्यंत खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था। दिल्ली में आतिशबाजी के बाद देर रात आरके पुरम में एक्यूआई 999 पाया गया। जबकि, जहांगीरपुरी में एक्यूआई 847, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम इलाके में 710 और रोहिणी में 586 था। दिल्ली और आसपास के इलाकों में बीते गुरुवार और शुक्रवार को बारिश होने से भयानक प्रदूषण से निजात मिली थी, लेकिन दिवाली के बाद एक बार फिर प्रदूषण बढ़ने की आशंका केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जताई थी।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मौसम विभाग के हवाले से बताया था कि दिवाली के दूसरे दिन से उत्तर-पश्चिम से हवा चलेगी। इससे प्रदूषण बढ़ेगा। हालांकि, अभी दिल्ली में भयानक प्रदूषण नहीं है, लेकिन गंभीर स्थिति फिर भी है। जो एक्यूआई है, उससे सांस और दिल के मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। हवा ऐसी है, जो आसानी से सांस नहीं लेने देगी। इससे पहले दिवाली की शाम को दिल्ली का औसत एक्यूआई 218 पाया गया था। कई साल बाद दिवाली के दिन आसमान का नीला रंग राजधानी के लोग देख सके थे। अब आसार हैं कि एक बार फिर प्रदूषण का दानव दिल्ली और एनसीआर को अपनी गिरफ्त में ले सकता है। हालांकि, राहत की बात यही है कि रविवार रात आतिशबाजी के बाद जिस तरह दिल्ली में एक्यूआई भयानक स्तर पर पहुंचा था, वो फिलहाल घट गया है और 300 से कम ही है।

दिल्ली सरकार ने पहले ही प्रदूषण के कारण स्कूलों को बंद कर दिया था। लगातार भयानक प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में ग्रैप GRAP 4 के नियम लागू कर बीएस-2 की पेट्रोल और बीएस-4 तक की डीजल गाड़ियों के घुसने पर रोक लगा दी गई थी। डीजल जेनरेटर चलाने और निर्माण कार्यों पर भी ग्रैप 4 के तहत रोक लगाई जा चुकी है। अब सबको इसकी उम्मीद है कि एक बार फिर बारिश होगी और इससे दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में प्रदूषण से राहत मिलेगी। हालांकि, अभी कुछ दिनों में बारिश होने के आसार नहीं के बराबर हैं।

Exit mobile version