News Room Post

Indian Railways: रात में सफर करते समय नींद में होने के बावजूद नहीं छूटेगा आपका स्टेशन, जानिए क्या है रेलवे की ये नई सुविधा?

नई दिल्ली। अगर आप भी उन लोगों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें अक्सर ट्रेन से रात में सफर करना पड़ता है तो ये खबर आपके लिए ही है। रेलवे अपने यात्रियों को आराम और सहूलियत देने के उद्देश्य से अक्सर नई-नई योजनाएं लाता रहता है। इसी क्रम में रेलवे एक नई सुविधा लेकर आया है, जिसके बारे में जानकर आप खुशी से झूम उठेंगे। रेलवे की ओर से अब जो नई सर्व‍िस शुरू की गई है, अगर आप उसके लिए सब्‍सक्राइब करेंगे तो सफर के दौरान रात के समय आप बिना डिस्टर्ब हुए चैन की नींद सो सकेंगे, साथ ही गहरी नींद में जाने पर आपका स्टेशन छूटने की भी टेंशन नहीं रहेगी। रेलवे के द्वारा दी गई इस नई सुविधा से आप 20 मिनट पहले ही जाग जाएंगे। तो आइए जानते हैं क्या  है ये सुविधा… रेलवे की इस नई फैसिलिटी का नाम ‘डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म’ (destination alert wake up alarm) है। इस सुविधा को शुरू करने का कारण ये है कि  रेलवे बोर्ड को लोगों जानकारी मिली है कि ट्रेन में लोगों के सोते रह जाने से कई बार उनका स्टेशन भी छूट गया। रेलवे की ये सर्व‍िस 139 नंबर की पूछताछ सेवा पर शुरू की गई है। यात्री इस सर्व‍िस का लाभ लेने के लिए 139 नंबर के इन्क्वायरी सिस्टम पर अलर्ट की सुविधा मांग सकते हैं। ‘डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म’ की सुविधा रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक प्रदान की जाएगी। इस सर्विस को सब्सक्राइब करने के लिए यात्रियों को मात्र 3 रुपये चुकाने होंगे। आपका स्टेशन आने से 20 मिनट पहले ही आपके फोन पर अलर्ट भेज दिया जाएगा ताकि आप अपना सामान व्‍यवस्‍थ‍ित कर सकें।

कैसे ले सकते हैं ये सर्विस?

Step-1. ‘डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म’ की सुविधा लेने के लिए आपको IRCTC की हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल  करना होगा।

Step-2. यहां अपनी भाषा चुनना होगा।

Step-3. डेस्टिनेशन अलर्ट पाने के लिए पहले 7 और फिर 2 नंबर प्रेस करना होगा।

Step-4. अब पूछे जाने पर आपको अपना 10 अंकों का पीएनआर दर्ज करना होगा।

Step-5. 1 नंबर डायल करके इसे कंफर्म करें।

Step-6. आपका स्टेशन आने से ठीक 20 मिनट पहले आपको वेकअप अलर्ट मिल जाएगा।

Exit mobile version