नई दिल्ली। भीषण गर्मी से परेशान बारिश की राह देख रहे दिल्ली के लोगों के लिए पानी आफत बन कर बरसा है। दिल्ली में जगह-जगह सड़कें तालाब बनी हुई हैं। आलम तो यह है कि वीवीआईपी इलाका माना जाने वाला लुटियंस जोन भी जलभराव की समस्या से घिरा हुआ है। लुटियंस दिल्ली में स्थित मंत्रियों और सांसदों के बंगलों के अंदर तक बारिश का पानी पहुंच गया है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर, सपा सांसद रामगोपाल यादव, बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब समेत कई माननीयों के बंगालों में पानी भर गया है। यहां तक कि प्रगति मैदान के सामने मथुरा रोड पर दिल्ली की जल मंत्री आतिशी के सरकारी आवास में भी पानी भर गया है।
#WATCH | Delhi: SP MP Ram Gopal Yadav being helped by members of his staff and others to his car as the area around his residence is completely inundated.
Visuals from Lodhi Estate area. pic.twitter.com/ytWE7MGbfY
— ANI (@ANI) June 28, 2024
समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव आज सुबह जब संसद जाने के लिए घर से निकले तो उनके स्टाफ के लोग उन्हें गोद में उठाकर कार तक ले गए और उसमें बैठाया। सपा सांसद के बंगले से पम्प लगाकर पानी को बाहर की तरफ निकाला जा रहा है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
VIDEO | Rain water accumulated inside the premises of Samajwadi Party MP Ramgopal Yadav's residence in #Delhi being pumped out. #DelhiRains
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/iTLo2apS8g
— Press Trust of India (@PTI_News) June 28, 2024
वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, यह लुटियंस दिल्ली में मेरे घर के ठीक बाहर का नजारा है। सुबह उठकर देखा तो मेरा पूरा घर एक फुट पानी में डूबा हुआ था। हर कमरा, कालीन और फर्नीचर सभी चीजें बर्बाद हो गईं। जाहिर तौर पर आस-पड़ोस में बरसाती पानी की नालियां जाम हो गई हैं, इसलिए पानी को निकलने की कोई जगह नहीं है और लोगों को करंट लगने के डर से सुबह 6 बजे से ही बिजली बंद कर दी गई है।
Amazed and impressed that this tweet elicited, within minutes, a phone call from the Lieutenant-Governor of Delhi himself! Shri VK Saxena was courteous & responsive and explained the constraints on effective action arising from the division of responsibilities between Union and… https://t.co/GdaDTwEkxJ
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) June 28, 2024
इस बीच उन्होंने एक दूसरे पोस्ट में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की सराहना करते हुए लिखा कि मेरे पहले पोस्ट के कुछ ही देर बाद उपराज्यपाल का फोन आ गया। उन्होंने दिल्ली सरकार की विफलताओं के बारे में बताते हुए अपनी तरफ से इस मामले में पूरी हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है।
#WATCH | Visuals from outside the residence of Delhi Water Minister Atishi. The area around her residence is inundated following heavy rainfall. pic.twitter.com/GCs9ec4VpW
— ANI (@ANI) June 28, 2024