newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

VVIP Lutyens Area Also Waterlogged : दिल्ली में माननीयों के बंगलों में भी भर गया पानी, सपा सांसद को गोद में उठाकर कार तक ले गए कर्मचारी, देखें वीडियो

VVIP Lutyens Area Also Waterlogged : वीवीआईपी इलाका माना जाने वाला लुटियंस जोन भी जलभराव की समस्या से घिरा हुआ है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर लिखा, हर कमरा, कालीन और फर्नीचर सभी चीजें बर्बाद हो गईं। वहीं सपा सांसद राम गोपाल यादव के बंगले से पम्प लगाकर पानी को बाहर निकाला जा रहा है।

नई दिल्ली। भीषण गर्मी से परेशान बारिश की राह देख रहे दिल्ली के लोगों के लिए पानी आफत बन कर बरसा है। दिल्ली में जगह-जगह सड़कें तालाब बनी हुई हैं। आलम तो यह है कि वीवीआईपी इलाका माना जाने वाला लुटियंस जोन भी जलभराव की समस्या से घिरा हुआ है। लुटियंस दिल्ली में स्थित मंत्रियों और सांसदों के बंगलों के अंदर तक बारिश का पानी पहुंच गया है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर, सपा सांसद रामगोपाल यादव, बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब समेत कई माननीयों के बंगालों में पानी भर गया है। यहां तक कि प्रगति मैदान के सामने मथुरा रोड पर दिल्ली की जल मंत्री आतिशी के सरकारी आवास में भी पानी भर गया है।

समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव आज सुबह जब संसद जाने के लिए घर से निकले तो उनके स्टाफ के लोग उन्हें गोद में उठाकर कार तक ले गए और उसमें बैठाया। सपा सांसद के बंगले से पम्प लगाकर पानी को बाहर की तरफ निकाला जा रहा है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, यह लुटियंस दिल्ली में मेरे घर के ठीक बाहर का नजारा है। सुबह उठकर देखा तो मेरा पूरा घर एक फुट पानी में डूबा हुआ था। हर कमरा, कालीन और फर्नीचर सभी चीजें बर्बाद हो गईं। जाहिर तौर पर आस-पड़ोस में बरसाती पानी की नालियां जाम हो गई हैं, इसलिए पानी को निकलने की कोई जगह नहीं है और लोगों को करंट लगने के डर से सुबह 6 बजे से ही बिजली बंद कर दी गई है।

इस बीच उन्होंने एक दूसरे पोस्ट में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की सराहना करते हुए लिखा कि मेरे पहले पोस्ट के कुछ ही देर बाद उपराज्यपाल का फोन आ गया। उन्होंने दिल्ली सरकार की विफलताओं के बारे में बताते हुए अपनी तरफ से इस मामले में पूरी हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है।