News Room Post

S Jaishankar On Terrorism: आतंकवाद पर मोदी सरकार की दो टूक, विदेश मंत्री जयशंकर बोले- हमारे यहां या किसी और देश में दहशतगर्दी नहीं मंजूर

s. jaishankar1

नई दिल्ली। External Affairs Minister Subrahmanyam Jaishankar On Terrorism: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने बेबाक बोल को लेकर सुर्खियों में बन रहते है। इस बार उन्होंने इजरायल और हमास युद्ध के बीच बड़ा बयान दिया है। दरअसल इजराइल विरोधी प्रदर्शन पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दो टूक संदेश दिया है। उन्होंने कहा आतंक पर स्टैंड पूरी तरह से क्लियर है, आतंकवाद पर अपना पोजिशन भारत की ओर से नहीं बदली जाएगी। हमास के आतंकवादी हमले को सही नहीं ठहराया जा सकता है। विदेश मंत्री जयशकंर ने कहा कि अब आतंकवाद से पीड़ित है, इसलिए हमने सख्त स्टैंड लिया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ये बात कही।

विदेश मंत्री ने कहा, ”हम आतंकवाद का कड़ा स्टैंड इसलिए लेते हैं, क्योंकि हम आतंकवाद के सबसे बड़े पीड़ितों में हैं.. हमारी कोई विश्वसनीयता नहीं रह जाएगी..अगर हम कहेंगे कि जब आतंकवाद हमें प्रभावित करता है, तो गंभीर मामला है…और ये जब दूसरों को प्रभावित करता है…तो गंभीर नहीं है..हमें लगातार एक ही पोजिशन बनाई रखनी चाहिए।”

जयशंकर की दो टूक, ओवैसी को लगी मिर्ची

उधर इजराइल विरोधी प्रदर्शन पर जयशंकर के बयान से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन(AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी को मिर्ची लग गई। इजरायल की निंदा नहीं करने से ओवैसी भड़क गए। उन्होंने कहा, मोदी सरकार धर्म देखकर आतंकवाद मानती है। पीड़ितों के धर्म देखकर सरकार की ओर से फैसले लिए जाते है।

वहीं कतर में मौत की सजा पाने वाले 8 एक्स नेवी अधिकारियों के परिजनों से विदेश मंत्री जयशंकर ने आज मुलाकात की। इसकी जानकारी उन्होंंने सोशल मीडिया एक्स पर खुद दी है। उन्होंने परिवार वालों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सभी कोशिश जारी रखेगी।

Exit mobile version