News Room Post

Eye Flu: देश में तेजी से फैल रहा आई फ्लू, एक्सपर्ट ने बताया कैसे करें इससे खुद का बचाव

Eye Flu

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर इस वक्त दूसरे कई राज्यों में एक तरफ बारिश ने आफत मचाई हुई है। तो वहीं, इस मानसूनी बारिश में कई बीमारियों ने भी अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इन दिनों बारिश और बाढ़ के बीच फैले आई फ्लू ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों सभी को ये संक्रमण अपनी चपेट में ले रहा है। कंजंक्टिवाइटिस (आई फ्लू) एक ऐसा संक्रमण है जो अगर परिवार में किसी एक को हो जाए तो पूरा परिवार ही इसकी चपेट में आ जा रहा है। संक्रमण को बढ़ने से रोका जाए इसके लिए आई फ्लू से संक्रमित व्यक्तियों को घर पर ही रहने की सलाह दी जा रही है।

बात छत्तीसगढ़ की करें तो यहां उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य में 19,873 मामले अब तक आई फ्लू के सामने आ चुके हैं। 7 दिनों में संक्रमित व्यक्तियों में सुधार दिख रहा है। हालांकि टीएस सिंह देव ने कहा कि स्कूलों को इस बीमारी के कारण बंद नहीं किया जाएगा क्योंकि इससे पढ़ाई बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ेगा। हालांकि संक्रमित छात्रों को स्कूल न जाने की सलाह दी गई है।

ऐसा है राजधानी दिल्ली का हाल

राजधानी दिल्ली की बात करें तो राजधानी दिल्ली में तो संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। दिल्ली के एम्स अस्पताल में तो हर दिन 100 के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं। कहा ये भी जा रहा है कि आने वाले दिनों में वायरस के संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

एक्सपर्ट ने बताया कैसे करें बचाव

Exit mobile version