newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Eye Flu: देश में तेजी से फैल रहा आई फ्लू, एक्सपर्ट ने बताया कैसे करें इससे खुद का बचाव

Eye Flu: कंजंक्टिवाइटिस (आई फ्लू) एक ऐसा संक्रमण है जो अगर परिवार में किसी एक को हो जाए तो पूरा परिवार ही इसकी चपेट में आ जा रहा है। संक्रमण को बढ़ने से रोका जाए इसके लिए आई फ्लू से संक्रमित व्यक्तियों को घर पर ही रहने की सलाह दी जा रही है।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर इस वक्त दूसरे कई राज्यों में एक तरफ बारिश ने आफत मचाई हुई है। तो वहीं, इस मानसूनी बारिश में कई बीमारियों ने भी अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इन दिनों बारिश और बाढ़ के बीच फैले आई फ्लू ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों सभी को ये संक्रमण अपनी चपेट में ले रहा है। कंजंक्टिवाइटिस (आई फ्लू) एक ऐसा संक्रमण है जो अगर परिवार में किसी एक को हो जाए तो पूरा परिवार ही इसकी चपेट में आ जा रहा है। संक्रमण को बढ़ने से रोका जाए इसके लिए आई फ्लू से संक्रमित व्यक्तियों को घर पर ही रहने की सलाह दी जा रही है।

बात छत्तीसगढ़ की करें तो यहां उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य में 19,873 मामले अब तक आई फ्लू के सामने आ चुके हैं। 7 दिनों में संक्रमित व्यक्तियों में सुधार दिख रहा है। हालांकि टीएस सिंह देव ने कहा कि स्कूलों को इस बीमारी के कारण बंद नहीं किया जाएगा क्योंकि इससे पढ़ाई बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ेगा। हालांकि संक्रमित छात्रों को स्कूल न जाने की सलाह दी गई है।

Eye Flu

ऐसा है राजधानी दिल्ली का हाल

राजधानी दिल्ली की बात करें तो राजधानी दिल्ली में तो संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। दिल्ली के एम्स अस्पताल में तो हर दिन 100 के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं। कहा ये भी जा रहा है कि आने वाले दिनों में वायरस के संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

Eye Flu

एक्सपर्ट ने बताया कैसे करें बचाव

  • आई फ्लू यानी कंजेक्टिवाइटिस से संक्रमित व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से हाथ न मिलाए और न ही अपनी आंखों को छूएं।
  • संक्रमित व्यक्ति अपनी इस्तेमाल की गई चीजों को दूसरों को यूज के लिए बिलकुल भी ना दें।
  • कंजेक्टिवाइटिस संक्रामक रोग है लेकिन एक से दो हफ्तों में खुद ठीक हो जाता है।
  • कई बार इसे ठीक होने में थोड़ा समय भी लगता है। ऐसे में डॉक्टर की सलाह पर दवाइयां आप लें।
  • आई फ्लू से संक्रमित लोगों में खुजली और घबराहट की समस्या देखने को मिलती है। ऐसे में अपनी आंखों में ठंडी चीजों से सिकाई करें।
  • संक्रमित व्यक्ति को अपनी स्वच्छता का ख्याल रखना चाहिए। साथ ही अपनी इस्तेमाल की गई थी जो भी चीजें हैं उन्हें भी साफ करते रहें।  हाथों और चेहरे को भी बार-बार छूने से बचें।
  • संक्रमित व्यक्ति अपने इस्तेमाल की गई चादर, तकिए को लगातार धोते रहें।
  • इस दौरान संक्रमित व्यक्ति को स्विमिंग पूल और ऐसी चीजों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए जिससे दूसरों में ये संक्रमण न फैले।