News Room Post

वित्तमंत्री के ‘इस’ ऐलान से लहलहा उठेगी किसानों के उम्मीद की फसल, आज होगी घोषणा

नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज राहत पैकेज भाग 2 को पेश करेंगी। इसमें किसानों से जुड़ी बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं। इस दौरान पीएम किसान सम्मान योजना के विस्तार पर फैसला हो सकता है। किसानों की आमदनी बढ़ाने को लेकर भी ऐलान होने की उम्मीद है।

मोदी सरकार किसानों को लेकर बेहद संवेदनशील है। वित्तमंत्री के किसान पैकेज में कृषि से जुड़े क्षेत्रों के विस्तार के लिए कम दर पर कर्ज और निवेश संबंधी ऐलान हो सकते हैं। कस्टम हायरिंग सेंटर यानी किराए कर्ज पर कृषि उपकरण की योजना के विस्तार के लिए सहयोग पर भी ऐलान मुमकिन भी है। अनाज की बिक्री के लिए ई-विपणन संबंधी घोषणा व अनाज की दरों में सुधार संबंधी घोषणा भी किए जाने की उम्मीद है।

भारतीय अर्थव्यवस्था को कोरोनावायरस की मार से उबारने के लिये आर्थिक पैकज की प्रधानमंत्री की घोषणा पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारम ने बुधवार को पहले चरण में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को मजबूती देने के लिये करीब 6 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की थी।

वित्त मंत्री ने एमएसएमई की परिभाषा में बदलाव, ढ़ांचागत और आवास क्षेत्र की परियोजनाओं को पूरा करने लिए ठेकेदारों और डेवलपर को बिना हर्जाने के छह माह का अतिरिक्त समय देने का ऐलान किया था। टीडीएस और टीसीएस कटौती की दर में चौथाई कमी करने, आयकर रिटर्न जमा करने का समय नवंबर तक बढ़ाने, ईपीएफओ अंशदान में योगदान की भी घोषणा की थी।

Exit mobile version