News Room Post

Video: किसान नेता भानु प्रताप सिंह की मांग- ‘भारत के सभी किसान नेताओं की हो CBI जांच’

नई दिल्ली। चिल्ला बॉर्डर से सोमवार को भारतीय किसान यूनियन(भानू) नेता भानु प्रताप सिंह ने देशभर के किसानों की सीबीआई जांच की मांग कर अजीबोगरीब स्थिति पैदा कर दी। बता दें कि भानु प्रताप ने कहा कि, किसानों के जो भी नेता हैं, उन सबकी सीबीआई से जांच होनी चाहिए। उन्होंने अपने बयान में किसान नेता राकेश टिकैत का भी नाम लिया। भानु प्रताप ने कहा कि, मैं हूं या राकेश टिकैत हों, सबकी सीबीआई जांच कराई जाए। सभी किसान नेताओं के सभी प्रतिष्ठानों पर ताले लग जाने चाहिए, चाहे उनके पेट्रोल पंप हों, होटल हों, बसें हों, चाहे कोई कुछ हों, ताले लग जाने चाहिए, तभी किसानों का भला होगा। भानु प्रताप ने MSP को लेकर कहा कि, MSP जिसके लिए लड़ाई चल रही है वो तो हम बनाएंगे, किसान आयोग बनाएगा। अभी तक 72 सालों से सरकार जो MSP बनाती रही है, उससे तो हम किसान बर्बाद हो गए। उससे हमें लाभांश और लागत मूल्य नहीं मिल रहा है।

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि, ” भारत के सभी किसान नेताओं की CBI जांच होनी चाहिए। चाहे वो पंजाब के हों या हरियाणा के, चाहे वो राकेश टिकैत हो या मैं। इनके सारे प्रतिष्ठानों पर ताले पड़ जाने चाहिए कल से। तभी सरकारें किसानों की मांगें पूरी कर पाएंगी।”

बता दें कि किसानों ने नोए़डा-दिल्ली (Delhi-Noida) को जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर (Chilla border) पर अपना धरना समाप्त कर दिया है। इसके बाद बंद हुए इस रास्ते को भी शनिवार देर रात फिर से खोल दिया गया। दरअसल शनिवार को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बीकेयू (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के साथ वार्ता की थी। इस वार्ता में भानु प्रताप के तेवर थोड़े नरम दिखाई थे। इसी का नतीजा रहा कि, चिल्ला बॉर्डर खुल गया है।

Exit mobile version