News Room Post

Kisan Andolan Live: जंतर-मंतर पर पहुंचे प्रदर्शनकारी किसान, कृषि मंत्री तोमर बोले- हम बातचीत को तैयार

Jantar mantar

नई दिल्ली। तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे किसान संगठन के नेता और सदस्य आज से राजधानी दिल्ली में संसद के पास धरना दे रहे हैं। किसान संगठनों ने पहले संसद तक मार्च निकालने और वहां धरना देने का ऐलान किया था, लेकिन अब उन्होंने दिल्ली पुलिस की कुछ शर्तों को मानने की बात कही है। दिल्ली पुलिस ने किसान नेताओं से साफ कह दिया था कि किसी भी सूरत में किसानों को संसद के करीब पहुंचने नहीं दिया जाएगा। मंगलवार को पुलिस और किसान नेताओं के बीच इस मसले पर सहमति नहीं बन सकी थी, लेकिन बुधवार को किसानों ने दिल्ली पुलिस की शर्तें मान लीं।

अपडेट-

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, हमने किसानों से नए कृषि क़ानूनों के संदर्भ में बात की है।किसानों को कृषि क़ानूनों के जिस भी प्रावधान मे आपत्ति हैं वे हमें बताए, सरकार आज भी खुले मन से किसानों के साथ चर्चा करने के लिए तैयार है।

किसान संगठनों द्वारा आज जंतर मंतर पर नए कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बढ़ी संख्या में सुरक्षाबल मौजूद हैं।

Exit mobile version