News Room Post

Gujarat Election 2022: इस विधानसभा सीट पर हुआ दिलचस्प मुकाबला, बेटे के सामने पिता ने चुनावी मैदान में ठोंकी ताल

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) के लिए अब कम दिन का समय रह गया है। ऐसे भी सत्तारूढ़ भाजपा, कांग्रेस समेत कई पार्टियां लगातार चुनावी रैली कर रही है और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोपों भी जमकर लगा रही है। वहीं सभी दलों की तरफ से अपने कैंडिडेट की लिस्ट भी जारी की जा चुकी हैं। इस बार का गुजरात चुनाव दिलचस्प देखने को मिल सकता है। पहली बार आम आदमी पार्टी (AAP) गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है। जिसके बाद राज्य में चुनाव त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है। अभी तक गुजरात में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला देखने को मिलती रही है। लेकिन इन्हीं सबके बीच गुजरात में भाभी और ननद के बीच जंग देखने को मिली रही है। वहीं अब बेटे के सामने पिता ने चुनावी मैदान में ललकार दे दी है।

दरअसल, गुजरात की झगड़िया विधानसभा सीट से भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) के प्रमुख महेश वसावा और उनके पिता और पार्टी के संस्थापक छोटूभाई वसावा के बीच चुनावी दंगल देखने को मिल सकता है। हालांकि छोटूभाई निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे है। जिसके बाद झगड़िया विधानसभा सीट से बाप और बेटे के सीधा मुकाबला देखने को मिल सकता है और इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता नजर आ रहा है। अपने नामांकन पर छोटू वसावा ने अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को टक्कर देने वाला कोई नहीं है। अब वह एक बार फिर से चुनावी मैदान में है।

बता दें कि छोटूभाई वसावा इस सीट से लगातार 7 बार से चुनाव में विजय हासिल करते आए हैं। लेकिन, इस दफा पार्टी ने उनके बेटे महेश वसावा को भरोसा जताया और इस सीट से उन्हें चुनावी दंगल में उतार दिया है। इससे पहले महेश वसावा साल 2017 में डेडियापाड़ा सीट से चुनाव लड़ाते आए है और चुनाव में विजयी हासिल करते आए है।

Exit mobile version