News Room Post

Mumbai: मुंबई के मशहूर फूड ज्वाइंट बड़े मियां पर FDA की रेड, किचन में मिले कॉकरोच और चूहे

Mumbai

नई दिल्ली। क्या आप भी मुंबई (Mumbai) के रहने वाले हैं और मशहूर फूड ज्वाइंट बड़े मियां (BADEMIYA) पर खाने-पीने के लिए जाते रहते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, एफडीए (Food and Drug Administration) ने मुंबई के मशहूर फूड ज्वाइंट बड़े मियां पर रेड मारी थी। इस छापेमारी में अधिकारियों को बड़े मिया के किचन में कॉकरोच और चूहे जैसे इंसेक्ट तो मिले हैं ही साथ ही ये बात भी सामने आई है कि बिना FSSAI लायसेंस के ये लोगों को फूड प्रोवाइड कर रहे थे। ऐसे में अब 76 साल पुराने इस रेस्टोरेंट को बंद करने का फैसला लिया है।

इस मामले को लेकर एक एफडीए अधिकारी ने बताया कि मुंबई में कई बड़े रेस्टोरंट चल रहे हैं। इन रेस्टोरेंट में बड़े और वीआईपी गेस्ट भी आते रहते हैं। ऐसे में क्या कस्टमर को खाना साफ-सुथरा और हाइजनिक परोसा जाता है या नहीं इसके लिए हम लगातार जांच कर रहे हैं। बड़े और मशहूर रेस्टोरेंट की लिस्ट में बड़े मियां (Mumbai, BADEMIYA) का नाम भी शामिल है। ऐसे में जब हमने रेड मारी तो पाया कि यहां किचन में काफी सारी कमिया थीं। यहां कॉकरोच और चूहे के अलावा और भी कई इनसेक्ट मिले हैं।

नहीं है बड़े मियां के पास कागजात

छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने जब किचन में खामियां देखी और इसके बाद रेस्टोरेंट के पेपर चैक करे तो पता चला कि FSSAI का लायसेंस तक इनके पास नहीं था। अब ऐसे में अधिकारियों ने 76 साल पुराने इस फूड ज्वाइंट को अनहाइजीनिक किचन और लाइसेंस ना होने की वजह से तत्काल बंद कर दिया गया है।

अब मशहूर फूड ज्वाइंट बड़े मियां का बंद होना इसके मालिक के लिए तो झटका है ही साथ ही उन लोगों के लिए ये बुरा है जो कि यहां अक्सर खाने के लिए पहुंचते थे। अब जब तक रेस्टोरेंट के पेपर और एफडीए (Food and Drug Administration) को मिली कमियों का निपटारा नहीं होगा तब तक रेस्टोरेंट पर ताला लगा रह सकता है।

Exit mobile version