newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mumbai: मुंबई के मशहूर फूड ज्वाइंट बड़े मियां पर FDA की रेड, किचन में मिले कॉकरोच और चूहे

Mumbai: इस छापेमारी में अधिकारियों को बड़े मिया के किचन में कॉकरोच और चूहे जैसे इंसेक्ट तो मिले हैं ही साथ ही ये बात भी सामने आई है कि बिना FSSAI लायसेंस के ये लोगों को फूड प्रोवाइड कर रहे थे। ऐसे में अब 76 साल पुराने इस रेस्टोरेंट को बंद करने का फैसला लिया है।

नई दिल्ली। क्या आप भी मुंबई (Mumbai) के रहने वाले हैं और मशहूर फूड ज्वाइंट बड़े मियां (BADEMIYA) पर खाने-पीने के लिए जाते रहते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, एफडीए (Food and Drug Administration) ने मुंबई के मशहूर फूड ज्वाइंट बड़े मियां पर रेड मारी थी। इस छापेमारी में अधिकारियों को बड़े मिया के किचन में कॉकरोच और चूहे जैसे इंसेक्ट तो मिले हैं ही साथ ही ये बात भी सामने आई है कि बिना FSSAI लायसेंस के ये लोगों को फूड प्रोवाइड कर रहे थे। ऐसे में अब 76 साल पुराने इस रेस्टोरेंट को बंद करने का फैसला लिया है।

इस मामले को लेकर एक एफडीए अधिकारी ने बताया कि मुंबई में कई बड़े रेस्टोरंट चल रहे हैं। इन रेस्टोरेंट में बड़े और वीआईपी गेस्ट भी आते रहते हैं। ऐसे में क्या कस्टमर को खाना साफ-सुथरा और हाइजनिक परोसा जाता है या नहीं इसके लिए हम लगातार जांच कर रहे हैं। बड़े और मशहूर रेस्टोरेंट की लिस्ट में बड़े मियां (Mumbai, BADEMIYA) का नाम भी शामिल है। ऐसे में जब हमने रेड मारी तो पाया कि यहां किचन में काफी सारी कमिया थीं। यहां कॉकरोच और चूहे के अलावा और भी कई इनसेक्ट मिले हैं।

Mumbai, BADEMIYA

नहीं है बड़े मियां के पास कागजात

छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने जब किचन में खामियां देखी और इसके बाद रेस्टोरेंट के पेपर चैक करे तो पता चला कि FSSAI का लायसेंस तक इनके पास नहीं था। अब ऐसे में अधिकारियों ने 76 साल पुराने इस फूड ज्वाइंट को अनहाइजीनिक किचन और लाइसेंस ना होने की वजह से तत्काल बंद कर दिया गया है।

Mumbai, BADEMIYA

अब मशहूर फूड ज्वाइंट बड़े मियां का बंद होना इसके मालिक के लिए तो झटका है ही साथ ही उन लोगों के लिए ये बुरा है जो कि यहां अक्सर खाने के लिए पहुंचते थे। अब जब तक रेस्टोरेंट के पेपर और एफडीए (Food and Drug Administration) को मिली कमियों का निपटारा नहीं होगा तब तक रेस्टोरेंट पर ताला लगा रह सकता है।