News Room Post

Delhi: राजधानी दिल्ली में बेखौफ बदमाश, एक रात में चाकूबाजी की 3 घटना, एक की मौत के बाद अब एक्शन में पुलिस

Delhi

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में बदमाश बेखौफ हो गए हैं। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि राजधानी दिल्ली में एक ही रात में बदमाशों में 3 लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। इस घटना क्रम में लूट के साथ ही बदमाशों ने चाकूबाजी की घटना को भी अंजाम दिया है। इस हादसे में एक शख्स की मौत की खबर है। एक ही रात में सामने आई इन घटनाओं के बाद पुलिस ने एक्शन मोड में आते हुए दो आरोपियों को धर-दबोचा है।

उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाके में हुईं वारदातें

एक के बाद एक तीन अलग-अलग लोगों पर हमले की ये घटनाएं उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाके में हुईं। यहां तीन आरोपियों के अलग-अलग तीन लोगों पर लूट के इरादे से चाकू से तीन लोगों पर हमला किया। पहले हमले की जानकारी दिल्ली पुलिस को रात के 11:33 पर मिली। इसके कुछ समय बाद 12:30 पर दूसरी कॉल आई और तीसरी लूट और चाकूबाजी की जानकारी रात 1 बजकर 2 मिनट पर मिली।

बताया जा रहा है कि लूट के इरादे से तीन युवकों द्वारा चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था। तीनों युवकों ने अलग-अलग तीन युवकों पर चाकूबाजी कर लूट की कोशिश की। आरोपी एक शख्स को लूटने में कामयाब रहे लेकिन बाकी दो जैसे-तैसे वहां से जान बचाकर भागने में कामयाब रहे। इस घटना में एक शख्स की चाकू लगने से मौत भी हो गई है।

दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

इस मामले में पुलिस ने चाकूबाजी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं, तीसरे की तलाश कर रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम कपिल चौधरी और सोहेल बताया जा रहा है। बता दें, पुलिस ने इन आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त आरोपियों ने शराब पी हुई थी। घटना में जिस चाकू का इस्तेमाल किया गया वो कुछ समय पहले ही बल्लीमारान से खरीदा गया था। गिरफ्तार आरोपी इलाके के जाने माने बदमाश हैं और इनका आपराधिक रिकार्ड भी है।

Exit mobile version