News Room Post

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट 2024 भाषण; इनकम टैक्स में कोई राहत नहीं

नई दिल्ली। आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट Budget 2024 है। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद जो सरकार केंद्र में बनेगी, वो पूर्ण बजट लाएगी। इससे पहले मोदी सरकार ने 2019 में भी लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश किया था।

-वित्त मंत्री ने टैक्स की दरों में कोई बदलाव न करने का वित्त मंत्री का एलान। आयात शुल्क और अप्रत्यक्ष कर में भी अभी बदलाव नहीं।

-वित्त मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों को सरकार प्रोत्साहन दिया जाएगा।

-पर्यटन विकास के लिए राज्यों को ब्याज मुक्त कर्ज देने का एलान। पर्यटन में विदेशी निवेश को भी सरकार प्रोत्साहन देगी।

-1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की वित्त मंत्री ने बात कही।

-मेडिकल कॉलेज खोलने के बारे में समिति के गठन का एलान।

-निजी और सरकारी क्षेत्र किसानों के हित में काम जारी रखेंगीः वित्त मंत्री, कहा- किसानों की आय बढ़ाने का काम जारी रहेगा।

-महिलाओं को कर्ज में 41 फीसदी की बढ़ोतरीः निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री ने महिलाओं के लिए और योजनाओं की भी जानकारी दी।

-सौर ऊर्जा से 1 करोड़ घरों को फायदाः वित्त मंत्री

-पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत अगले 5 साल में 2 करोड़ और आवास बनेंगे। अभी का लक्ष्य 3 करोड़ आवास।

-भारतीय अर्थव्यवस्था बहुत बेहतर कर रही, लोगों की आमदनी भी बढ़ी है, महंगाई भी कम हैः वित्त मंत्री

-महिलाओं को 10 करोड़ मुद्रा लोन दिया गयाः निर्मला सीतारमण

-स्टार्टअप से युवाओं को रोजगार मिलाः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

-इन्फ्रास्ट्रक्चर और रोजगार देने में बढ़ोतरी हुई हैः वित्त मंत्री ने बजट भाषण में किसानों के हित की बात भी कही

-एक्शन में सेकुलरिज्म दिखाया और भाई भतीजावाद व भ्रष्टाचार खत्म कियाः वित्त मंत्री

-सर्व समावेशी, सर्व स्पर्शी काम सरकार ने किया हैः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

-वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल में अर्थव्यवस्था में बड़ा विकास देखा गया। मोदी सरकार की योजनाएं गिनाईं।

-हमारी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास पर काम किया। देश के सभी लोगों और क्षेत्रों का विकास हुआः वित्त मंत्री

-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू।

-पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में बजट को मंजूरी दी गई। अब इसे लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे पेश करेंगी। वो छठी बार बजट पेश करने जा रही हैं।

-निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर बजट पर मंजूरी ली। इस दौरान राष्ट्रपति ने उनको दही खिलाकर शुभकामनाएं दी। देखिए तस्वीरें।

-बजट की कॉपी लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंच गई हैं। अब कैबिनेट से बजट को मंजूरी मिलने के बाद वो लोकसभा में बजट भाषण देंगी।

-पूर्व आर्थिक सलाहकार और आईएमएफ के कार्यकारी निदेशक केवी सुब्रहमण्यम ने उम्मीद जताई है कि कई क्षेत्रों पर बजट फोकस करेगा।

-अंतरिम बजट की कॉपियां संसद भवन पहुंच गई हैं। इनको कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होने से पहले सभी सांसदों को बजट की कॉपियां दी जाएंगी।

-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट तैयार करने वाली टीम के साथ फोटो और वीडियो सेशन कराया। वो बजट पर मंजूरी लेने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने वाली हैं।

-बजट को राष्ट्रपति के पास ले जाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने दफ्तर पहुंच गई हैं।

-वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी बजट के लिए वित्त मंत्रालय पहुंचे।

-सुबह 8.15 बजे बजट तैयार करने वाली टीम के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का फोटो सेशन होगा। इसके बाद वो 8.45 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उनसे बजट पेश करने की मंजूरी लेंगी। 9.15 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंचेंगी। इसके बाद 10 बजे कैबिनेट की बैठक होगी और इसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी। जिसके बाद सुबह 11 बजे से लोकसभा में वित्त मंत्री का बजट भाषण होगा।

-बजट तैयार करने वाली टीम में चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर वी. अनंत नागेश्वरन, वित्त सचिव टीवी सोमनाथन, रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा, फाइनेंशियल सर्विस के सेक्रेटरी विवेक जोशी, इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी अजय सेठ, एसेट मैनेजमेंट के सेक्रेटरी तुहिनकांत पांडेय के अलावा पीएम मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, एडिशनल सेक्रेटरी आतिश चंद्रा, पुण्य सलिला, अरविंद श्रीवास्तव और हरि रंजन राव रहे हैं।

-इस बार अंतरिम बजट में नौकरीपेशा वर्ग के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50000 रुपए से बढ़ाए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा किसान सम्मान निधि को भी सालाना 6000 से बढ़ाकर 8 या 9000 रुपए किया जा सकता है। मनरेगा के लिए बजट को बढ़ाकर 70 से 75000 किए जाने की उम्मीद है। महिलाओं और युवा वर्ग के लिए भी वित्त मंत्री कई एलान कर सकती है।

-2019 में भी लोकसभा चुनाव के कारण अंतरिम बजट आया था। तब बजट में वित्त मंत्री ने किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, रोजगार के लिए खास एलान, नौकरीपेशा वर्ग के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन में 10000 रुपए की बढ़ोतरी और टीडीएस लिमिट को भी बढ़ाने का एलान किया था।

Exit mobile version