News Room Post

ओवैसी के करीबी वारिस पठान को झटका, भड़काऊ भाषण देने पर हुई बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली। भड़काऊ भाषण देने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता वारिस पठान को बड़ा झटका लगा है। असदुद्दीन ओवैसी के बेहद करीबी वारिस पठान के खिलाफ कलबुर्गी पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कर्नाटक के कलबुर्गी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए वारिस पठान ने विवादित बयान दिया था।

पुलिस ने दंगा भड़काने के इरादे से लोगों को उकसाने के मामले में धारा 117 एवं 153 के तहत और दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के लिए आईपीसी की धारा 153ए के तहत केस दर्ज किया है।

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ एक रैली में वारिस पठान ने कहा था कि यह समय आ गया है कि हम एकजुट हो जाएं और आजादी लें। याद रखें, हम 15 करोड़ ही 100 करोड़ लोगों पर भारी पड़ सकते हैं। उनके इस बयान की सबने कड़ी आलोचना की थी।

वारिस पठान के भड़काऊ बयान पर पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक्शन लिया है। बयान के बाद पार्टी को लगी चौतरफा फटकार के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने वारिस पठान के मीडिया से बात करने पर रोक लगा दी है। अब जबतक पार्टी इजाजत नहीं देगी तबतक वारिस पठान सार्वजनिक रूप से बयान नहीं दे पाएंगे।

Exit mobile version