News Room Post

UP: फ्रांस हमले को सही ठहराने वाले शायर मुनव्वर राणा की बढ़ी मुश्किलें, हुई बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली। फ्रांस हमले (France Attack) को जायज ठहराने वाले शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में मुनव्वर राणा के खिलाफ यह प्राथमिकी दर्ज की है। बता दें कि मुनव्वर राणा ने फ्रांस में पैगम्बर मोहम्मद (Prophet Cartoon) का कार्टून बनाने वाले को लेकर बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि अगर कोई उनके मां-बाप या माता सीता या भगवान राम का ऐसा बेहूदा कार्टून बना दे तो उसे मैं मार सकता हूं।

राणा का कहना है कि मजहब मां की तरह है। मजहब से लोगों की आस्थाएं जुड़ी होती हैं। इससे खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। किसी को इतना नहीं उकसाना चाहिए कि वह कत्ल करने पर आमादा हो जाए। मुसलमानों को चिढ़ाने के लिए फ्रांस में ऐसा कार्टून बनाया गया।

मुनव्वर राणा के खिलाफ दर्ज FIR में कहा गया है कि फ्रांस में कार्टून विवाद पर हत्याओं को सही ठहराने का उनका सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने के लिए पर्याप्त है। पुलिस ने कहा है कि ये बयान समुदायों को बीच वैमनस्यता फैलाने वाला, सामाजिक सौहार्द्र पर विपरित प्रभाव डालने वाला है और इससे लोक शांति भंग होने की आशंका है। पुलिस ने मुनव्वर राणा के खिलाफ आईपीसी की धारा 153-A, 295-A ,298, 505 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि मुनव्वर राणा के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी जमकर आलोचना हो रही है।

Exit mobile version