News Room Post

Video: सपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर ने प्रशासन को दी थी चुनौती, अब हो गई बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली। जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव की तारीख करीब आते जा रही है। वैसे-वैसे सभी दलों के नेता एक दूसरे पर जुबानी हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है। इतना ही नहीं सभी नेता राज्य में जीत का परचम का लहराने के लिए तीखे प्रहार भी कर रहे है। लेकिन नेता प्रहार करते-करते शब्दों की मर्यादाओं को लांघ जाते है और विवादित टिप्पणी कर देते है। इसी क्रम में सपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर ने एक रैली को संबोधित करते हुए अभद्र टिप्पणी कर डाली। सोशल मीडिया पर सपा नेता का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो प्रशासन को खुलेआम चुनौती देते नजर आ रहा है। बता दें कि हसनपुर विधानसभा से अखिलेश यादव ने मुखिया गुर्जर को सपा प्रत्याशी बनाया है।

वीडियो में मुखिया गुर्जर कह रहा है कि जो भाजपा विधायक ने जो भ्रष्टाचार किया है उससे हिसाब चुकता करके और सारा माल लूटकर के तुम्हारे यहां पहुंचा दूंगा। आगे वो कह रहा है कि शासन-प्रशासन जो मुकदमें की बात कर रहे है उनकी ऐसी की तैसी। इसके अलावा वायरल वीडियो में मुखिया गुर्जर बता रहे हैं कि वो 16 बार जेल भी जा चुका हैं।

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अब प्रशासन ने सपा प्रत्याशी के खिलाफ एक्शन लिया है। प्रशासन पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में मुखिया गुर्जर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि अमरोहा के हसनपुर कस्बा चौकी इंचार्ज लवनीश चौधरी की तहरीर पर मुखिया गुर्जर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Exit mobile version