नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने चुनाव आयोग की चिट्ठी मिलने के बाद बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज की है। यह मामला नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में जूते बांटने से जुड़ा हुआ है। इससे पहले भारतीय चुनाव आयोग ने नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया था।
मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन को मामला दर्ज करने का आदेश
चुनाव आयोग ने मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी को पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया था। यह कदम मंदिर मार्ग स्थित बाल्मीकि कॉलोनी में मतदाताओं को जूते बांटने की शिकायत के बाद उठाया गया।
जूते बांटने के मामले में परवेश वर्मा पर एफआईआर
चुनाव आयोग ने नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार परवेश वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखी चिट्ठी है. आचार संहिता का उल्लंघन करने पर परवेश वर्मा पर FIR दर्ज कर ली गई है.#dblive pic.twitter.com/zY7uqHTZxF— DB LIVE – (Digital News Channel) (@dblive15) January 15, 2025
शिकायत में दिए गए वीडियो सबूत
नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर के अनुसार, उन्हें मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के पास वाल्मीकि मंदिर परिसर में जूते बांटने के संबंध में शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता ने दो वीडियो उपलब्ध कराए, जिनमें प्रवेश वर्मा महिलाओं को जूते बांटते हुए नजर आ रहे हैं। आयोग ने पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट भी मांगी है।
प्रवेश वर्मा का नामांकन दाखिल
इससे पहले बुधवार को बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले, उन्होंने चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में पूजा-अर्चना की और हवन किया। इसके बाद उन्होंने विंडसर प्लेस से जामनगर हाउस तक पैदल मार्च किया।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान 5 फरवरी को होना है और मतगणना 8 फरवरी को होगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेता अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं।