News Room Post

Farmer Protest : किसानों के नाम पर कांग्रेस की राजनीति, इंडिया गेट के पास लगाई ट्रैक्‍टर में आग, वीडियो आया सामने

Tractor Fire India Gate

नई दिल्ली। मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि से संबधित बिल को लेकर देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस प्रदर्शन को राजनीतिक संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है। जहां कांग्रेस इस मुद्दे को भुनाने में लगी हुई है तो वहीं अन्य विपक्षी दल भी इसका फायदा उठाने की कोशिश में लगे हैं। आपको बता दें कि सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के नाम पर इंडिया गेट पास एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया गया। सोमवार सुबह शुरुआत में किसानों ने इंडिया गेट (India Gate) के पास कृषि बिल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। बाद में एक ट्रैक्टर में आग लगा दी गई। इससे ट्रैक्टर जल कर खाक हो गया। इसको लेकर नई दिल्ली के DCP ने पहले कहा कि, “करीब 15-20 लोग इकट्ठा हुए और एक ट्रैक्टर में आग लगाने की कोशिश की। आग बुझा दी गई है और ट्रैक्टर को भी हटा दिया है। घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है, जांच चल रही है।”

इस घटना को लेकर बाद में जानकारी मिली कि ट्रैक्टर में आग पंजाब यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लगाई थी। ANI न्यूज एजेंसी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, पंजाब यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इंडिया गेट के पास #FarmLaws के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए एक ट्रैक्टर को आग लगा दी।

बता दें कि आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की 2 गाड़ियां भेजी गईं। अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। यह आशंका जताई जा रही है कि किसी ने जानबूझकर कर ट्रैक्‍टर में आग लगाई है।

Exit mobile version