News Room Post

Agniveer First Batch: नौसेना में आज शामिल होगा अग्निवीर का पहला बैच, INS चिल्का पर होगी पासिंग आउट परेड

Agniveer First Batch.

नई दिल्ली। भारतीय सेना के लिए आज मंगलवार, 28 मार्च 2023 का दिन बेहद ही खास है। इसी वजह है अग्निपथ योजना। जी हां, बीते साल 14 जून 2022 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना प्रमुखों (सेना, वायुसेना और नौसेना) द्वारा अग्निपथ योजना को हरी झंडी दिखाई थी। नौसेना के अग्निवीर बनने के लिए महिलाओं ने भी कदम बढ़ाया है। बीते साल 2022 से ही आईएनएस चिल्का पर इन नौसेना के लिए चुने गए अग्निवीरों का प्रशिक्षण शुरू हुआ जिसके तहत आज 28 मार्च 2023 को आज 273 महिला अग्निवीरों सहित करीब 2,600 अग्निवीर भारतीय नौसेना में शामिल होंगे। आज मंगलवार को नौसेना में अग्निवीर का पहला बैच शामिल हो रहा है। ये न सिर्फ भारतीय नौसेना के लिए खास है बल्कि उन अग्निवीरों के लिए भी जो अब समुद्र में नौसेना के अग्रणी जंगी युद्धपोतों और अन्य सैन्य ठिकानों पर नियुक्त किया जाएंगे।

आज बल के प्रमुख ट्रेनिंग ठिकानों में से एक आईएनएस चिल्का (INS Chilka) में पहले बैच की पासिंग आउट परेड (पीओपी) 28 मार्च को आयोजित की जाएगी। आज होने जा रही पासिंग आउट परेड (पीओपी) काफी खास है क्योंकि ऐसा पहली बार है जब परेड सूर्यास्त के बाद आयोजित होगी। इससे पहले तक सभी परेड (Agniveer First Batch Passing Out Parade) सुबह सूरज की की रोशनी में होती रही है। इस बार होने वाली परेड सूर्यास्त के बाद आयोजित होगी। परेड के समापन के बाद इस बल की तैनाती प्रमुख युद्धपोतों से लेकर अन्य ठिकानों पर नियुक्ति की जाएगी।

परेड नजर आएंगे ये मुख्य अतिथि

मिली जानकारी के मुताबिक, आईएनएस चिल्का (INS Chilka) में आयोजित होने जा रही इस पहले बैच की पासिंग आउट परेड (पीओपी) में मुख्य अतिथि और समीक्षा अधिकारी के तौर पर नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार (R Hari Kumar) शामिल होंगे। इसके अलावा परेड में फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, वीएडीएम एमए हम्पी होली, दक्षिणी नौसेना कमान के अलावा दूसरे बड़े नौसेना से जुड़े अधिकारी नजर आएंगे।

Exit mobile version