News Room Post

PM Modi Cabinet Meeting: तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाते ही एक्शन में पीएम मोदी, आज पहली कैबिनेट बैठक में कर सकते हैं अहम फैसले

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के वक्त एक कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने अफसरों से कहा था कि वे तैयारी कर लें, क्योंकि तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के साथ ही उनके पास ‘धमाधम’ काम आने वाला है। इसके अलावा लोकसभा चुनाव से पहले ही मोदी ने सभी मंत्रालयों के अफसरों को निर्देश दिया था कि वे उनकी तीसरी बार की सरकार के पहले 100 दिन के कामकाज का खाका तैयार करके रखें। बाद में मोदी ने इसमें युवाओं के लिए काम भी जोड़ा और कुल 125 दिन के कामकाज की रूपरेखा तय कराई। अब सरकार बन गई है और पीएम मोदी पहले दिन से ही एक्शन में आ गए हैं।

पीएम मोदी के मंत्रीमंडल में 72 मंत्री हैं। इनमें से 30 कैबिनेट, 5 स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री हैं। इन सभी को मंत्रालयों का बंटवारा आज होने की संभावना है। वहीं, आज शाम 5 बजे पीएम मोदी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें अहम फैसले लिए जाने की उम्मीद है। पीएम मोदी ने इससे पहले रविवार को शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को अपने 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास बुलाकर चाय पार्टी दी थी। उस चाय पार्टी से पहले उन्होंने मंत्री बनने वाले बीजेपी और सहयोगी दलों के सांसदों को संबोधित भी किया था। अपने संबोधन में मोदी ने मंत्री बनने वाले सभी सांसदों को बताया था कि सरकार कैसे चलानी है और अपना आचरण कैसा रखना है।

पिछले 10 साल में बीजेपी को लोकसभा चुनाव में खुद के दम पर बहुमत आता रहा है। इस बार ऐसा नहीं हुआ। बीजेपी सिर्फ 240 लोकसभा सीटें ही जीत सकी है। वहीं, एनडीए में सहयोगी टीडीपी के 16 और जेडीयू के 12 सांसद चुनकर आए हैं। कुछ अन्य छोटे दलों के सांसदों के साथ सरकार के पास अपनी 292 सीटें हैं। हालांकि, इसके बावजूद लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद हुई एनडीए की बैठक में पीएम मोदी ने साफ एलान किया था कि उनकी सरकार बड़े और कड़े फैसले लेगी। अब सबकी नजर है कि पहली कैबिनेट बैठक में मोदी सरकार क्या अहम फैसले करती है।

Exit mobile version