News Room Post

अब हवाई उड़ानों में चालक दल के सदस्य पहनेंगे पीपीई और मास्क

नई दिल्ली। कोरोनावायरस की वजह से देशभर में घोषित हुए लॉकडाउन की वजह से जीवनशैली में बदलाव अब साफ देखने को मिल रहा है। इसका असर सिर्फ आम सामाजिक स्तर पर ही नहीं बल्कि अब व्यवसायिक स्तरों पर भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि देश में लॉकडाउन के बाद वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन फिर शुरू होने पर चालक दल के सदस्यों की पोशाक में बदलाव होगा और वे गाउन, मास्क जैसे व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) पहनेंगे।

भारत में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन है और सभी वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन बंद है। हालांकि सरकार धीरे-धीरे करके लोगों को एहतियात बरतते हुए छूट दे रही है। सूत्रों का कहना है कि इंडिगो, एअर इंडिया, विस्तार और एयर एशिया जैसी एयरलाइनों ने चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा के लिए उनकी नई पोशाक का निर्णय किया है, क्योंकि वे उड़ान के दौरान मुसाफिरों के करीबी संपर्क में आते हैं।

फिलीपीन एयर एशिया ने 27 अप्रैल को अपने चालक दल के सदस्यों के लिए जिस पोशाक का अनावरण किया था, यह उसी तरह की होगी। इस लाल रंग के पूरे शरीर को ढकने वाले सूट में एक फेस शील्ड (चेहरे पर लगाने वाला शीशा) और एक मास्क होगा।

मिली जानकारी के मुताबिक एयर एशिया इंडिया के चालक दल के सदस्यों के लिए पीपीई पोशाक में फेस शील्ड, मास्क, गाउन, एप्रन और दस्ताने होंगे, जबकि विस्तारा के चालक दल के सदस्यों के लिए लैप गाउन, मास्क और फेस शील्ड होगा। अन्य एयरलाइनों की पोशाक भी कुछ इसी तरह की होगी।

Exit mobile version