News Room Post

Atishi Will Be LoP In Delhi Assembly: आतिशी होंगी दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष, आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में हुआ चुनाव

Atishi Will Be LoP In Delhi Assembly: दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी अब दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष होंगी। आम आदमी पार्टी के विधायक दल की रविवार को हुई बैठक में आतिशी को नेता चुना गया। इस बैठक में खुद आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे। आतिशी ने कालकाजी सीट से दिल्ली विधानसभा का चुनाव जीता है। उन्होंने बीजेपी के रमेश विधूड़ी को पराजित किया था।

नई दिल्ली। दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी अब दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष होंगी। आम आदमी पार्टी के विधायक दल की रविवार को हुई बैठक में आतिशी को नेता चुना गया। इस बैठक में खुद आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे। आतिशी ने कालकाजी सीट से दिल्ली विधानसभा का चुनाव जीता है। उन्होंने बीजेपी के रमेश विधूड़ी को पराजित किया था। आतिशी पहले भी कालकाजी विधानसभा सीट से जीती थीं। आम आदमी पार्टी की वो उन बड़े नेताओं में शामिल हैं, जो इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतीं। जबकि, खुद अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज जैसे नेता हार गए।

आतिशी को दिल्ली का सीएम उस वक्त बनाया गया था, जब सुप्रीम कोर्ट ने शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल पर कई शर्तें लगाई थीं। अरविंद केजरीवास को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वो दिल्ली सचिवालय नहीं जा सकेंगे। साथ ही किसी भी फाइल को न तो देख सकेंगे और न ही दस्तखत कर सकेंगे। इससे पहले जेल जाने के बावजूद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा नहीं दिया था। जब अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को दिल्ली का सीएम बनाया, तो आतिशी अपने साथ एक खाली कुर्सी रखती थीं। उनका कहना था कि अगले चुनाव में जब अरविंद केजरीवाल जीतेंगे, तब वो फिर सीएम की कुर्सी संभालेंगे। जबकि, चुनाव में अरविंद केजरीवाल तो हारे ही, उनकी आम आदमी पार्टी को भी पराजय मिली।

दिल्ली विधानसभा का सत्र सोमवार यानी 24 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। पहले विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद नवनिर्वाचित सीएम रेखा गुप्ता सीएजी रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर रखेंगी। बीजेपी का आरोप है कि सीएजी रिपोर्ट में आम आदमी पार्टी की सरकार के घोटालों का कच्चा-चिट्ठा है। इसी वजह से अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने अपने सीएम रहते विधानसभा में रिपोर्ट नहीं रखी। अब देखना है कि सीएजी रिपोर्ट में क्या खुलासा होता है और बतौर नेता विपक्ष आतिशी किस तरह अपनी पार्टी के बचाव के तर्क देती हैं।

Exit mobile version