News Room Post

Captain Warns Bhagwant: ‘पंजाब में 1980 का काला दौर आने की आशंका’, पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर ने भगवंत मान को चेताया

captain amarinder singh and punjab cm bhagwant mann

चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व सीएम और बीजेपी के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मौजूदा हालात पर राज्य के सीएम भगवंत मान को चेताया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में जो कुछ भी हो रहा है, उससे 1980 के काले दौर की वापसी जैसे हालात बन रहे हैं। कैप्टन अमरिंदर ने शिवसेना के नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद ये बयान दिया। उन्होंने कहा कि अब तक भगवंत मान सरकार एक भी वारदात पर ठोस कदम नहीं उठा सकी है। अमरिंदर सिंह का ये बयान काफी अहम है। वो सेना में रहे हैं और पंजाब पर लंबे समय तक शासन किया है। पंजाब की सियासत और वहां के लोगों की नब्ज बहुत अच्छे से जानते हैं और हालात को भांपने में कैप्टन सबसे आगे रहने वाले नेताओं में हैं।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि भगवंत मान की सरकार खतरनाक स्थितियों से निपटने के लिए तेजी नहीं दिखा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में देशविरोधी ताकतों की गतिविधि बढ़ रही है। जब आप कमजोरी दिखाते हैं, तो ऐसी ताकतें फायदा उठाती हैं। पंजाब में फिलहाल ऐसा ही हो रहा है। पंजाब के पूर्व सीएम ने कहा कि साल 1980 का दशक मुझे याद आ रहा है। उस वक्त हालात बिगड़ गए थे। हमें उसकी बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ी। उन्होंने हैरत जताई कि आम आदमी पार्टी AAP के किसी नेता ने शिवसेना नेता की हत्या की निंदा तक नहीं की।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अचरज जताते हुए कहा कि इतने पुलिसवालों की मौजूदगी में खुलेआम किसी की हत्या कर दी जाती है। उन्होंने कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह के खिलाफ भई अलगाववाद के बयान देने पर कार्रवाई न करने का मुद्दा उठाया। बता दें कि शिवसेना के नेता सुधीर सूरी की बीते शुक्रवार को अमृतसर में हत्या कर दी गई थी। तब उनके सुरक्षाकर्मियों समेत 15 पुलिसवाले मौके पर थे। गोपाल मंदिर के प्रबंधन से विवाद के बाद सुधीर ने धरना दिया था। एक खालिस्तानी गैंगस्टर ने उनकी हत्या अपने गुट से कराने की जिम्मेदारी ली है।

Exit mobile version