News Room Post

महबूबा मुफ्ती का घर बनेगा जेल, जानिए वजह, लगा रहेगा PSA

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को राहत मिली है। उन्हें उनके सरकारी आवास पर भेजा जाएगा। हालांकि वे कैद में ही रहेंगी। उन पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट लगा रहेगा। उनके घर को ही अस्थाई जेल में तब्दील कर दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। इस आदेश के मुताबिक महबूबा को श्रीनगर के गुपकार रोड स्थित उनके सरकारी आवास में भेजा जाएगा। इससे पहले वे श्रीनगर की एमए रोड पर स्थित अस्थाई जेल में थीं। महबूबा और उमर अब्दुल्ला पर पांच फरवरी को एक साथ पीएसए लगाया गया था। उमर को रिहा किया जा चुका है।

घाटी में पांच अगस्त को अनुछेद 370 हटाने से पहले यहां करीब 50 से अधिक बड़े राजनेताओं को हिरासत में लिया गया था, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती भी शामिल थीं। उमर और फारूक समेत कई की रिहाई हो चुकी है जबकि महबूबा सहित कुछ अन्य अभी भी नजरबंद हैं। महबूबा को इससे पहले हरी निवास और फिर चश्मा शाही में एक हट में रखा गया था।

नवंबर के दूसरे सप्ताह उनकी बेटी इल्तिजा ने राज्यपाल को एक पत्र लिखकर अपील की थी कि सर्दियां शुरू होने पर उनकी मां को कहीं और शिफ्ट किया जाए। जहां वह हैं वहां हीटिंग का प्रबंध नहीं है।

Exit mobile version