News Room Post

PM Modi On Target: पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक और किसान नेता राकेश टिकैत ने फिर उगली PM मोदी के खिलाफ आग, जानिए क्या बोले

पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक और किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आग उगली है। सत्यपाल मलिक ने जहां इंदिरा गांधी का उदाहरण देते हुए मोदी को निशाने पर लिया। वहीं, राकेश टिकैत ने सेना की अग्निवीर भर्ती योजना का नाम लेकर निशाना साधा।

satyapal malik modi rakesh tikait

जयपुर/नई दिल्ली। पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक और किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आग उगली है। सत्यपाल मलिक ने जहां इंदिरा गांधी का उदाहरण देते हुए मोदी को निशाने पर लिया। वहीं, राकेश टिकैत ने सेना की अग्निवीर भर्ती योजना का नाम लेकर निशाना साधा। आपको बताते हैं कि दोनों नेताओं ने क्या कहा है। पहले बात सत्यपाल मलिक की। जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्र संघ के प्रोग्राम में रविवार को सत्यपाल मलिक ने कहा कि मोदी को समझना चाहिए कि सत्ता कभी स्थायी नहीं होती। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी की भी सत्ता चली गई थी। एक दिन आप भी चले जाएंगे। ऐसे में हालात इतने न बिगाड़ें कि सुधारा न जा सके।

सत्यपाल मलिक ने ये भी कहा कि देश में अब कई किस्म की लड़ाई होने वाली है। किसान भी आंदोलन करेंगे और युवा भी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए तैयार हो जाएंगे। मलिक ने सेना में अग्निवीर भर्ती योजना के बारे में आरोप लगाया कि जवानों को सिर्फ 4 साल की सेवा देने से उनमें बलिदान का जज्बा नहीं रहेगा। इससे सेना कमजोर हो सकती है। सत्यपाल मलिक ने ये दावा भी किया कि अग्निवीर जवानों को ब्रह्मोस समेत अन्य घातक हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी नहीं मिलेगी।

वहीं, जी न्यूज के मुताबिक किसान नेता राकेश टिकैत ने एक कार्यक्रम में अग्निवीर योजना के बारे में बयान दिया। राकेश टिकैत का ये बयान काफी भड़काऊ किस्म का है। टिकैत ने कहा कि अग्निवीर जब रिटायर होंगे, तो वे क्रांतिवीर हो जाएंगे। वो क्या हश्र करेंगे, ये अभी किसी को पता नहीं है। बता दें कि सत्यपाल मलिक काफी वक्त से मोदी सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। वहीं, राकेश टिकैत भी किसान आंदोलन के दौर से ही बीजेपी और मोदी सरकार के खिलाफ बयान देते रहते हैं।

Exit mobile version