News Room Post

Champai Soren: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने नई पार्टी बनाने का किया ऐलान, बोले, ‘गठबंधन के लिए खुले हैं सभी रास्ते’

Champai Soren: मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के कुछ दिन बाद उनकी नाराजगी सामने आई, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई। सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें भी तेज हो गई थीं, लेकिन अब नई पार्टी के ऐलान के साथ ही उन्होंने सभी सवालों पर विराम लगा दिया है।

champai soren

झारखंड के मंत्री चंपई सोरेन

नई दिल्ली। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने राज्य की राजनीति में एक नई दिशा देने की बात कही और कहा कि वह संघर्ष करेंगे और नई पार्टी को खड़ा करेंगे। बुधवार को समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए सोरेन ने कहा, “मैंने तीन विकल्प बताए थे – रिटायरमेंट, नया संगठन या कोई दोस्त। मैं रिटायर नहीं होऊंगा, मैं एक पार्टी को मजबूत करूंगा, नई पार्टी बनाऊंगा और अगर रास्ते में कोई अच्छा दोस्त मिलता है तो उसके साथ आगे बढ़ूंगा।”

मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के कुछ दिन बाद उनकी नाराजगी सामने आई, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई। सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें भी तेज हो गई थीं, लेकिन अब नई पार्टी के ऐलान के साथ ही उन्होंने सभी सवालों पर विराम लगा दिया है।


सोरेन ने यह भी स्पष्ट किया कि वह गठबंधन के सभी विकल्पों के लिए खुले हैं। उन्होंने कहा, “अगर इस दौरान रास्ते में कोई दोस्त मिला तो वह उससे हाथ भी मिलाएंगे।”

जब उनसे पूछा गया कि विधानसभा चुनाव से पहले उनके पास नई पार्टी बनाने और उसे खड़ा करने के लिए ज्यादा वक्त नहीं है, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, “यह आपकी समस्या नहीं है। जब हमारे साथ 30-40 हजार कार्यकर्ता आ सकते हैं, तो नई पार्टी बनाने में क्या समस्या है। नई पार्टी एक हफ्ते के अंदर बन जाएगी।”

 

Exit mobile version