News Room Post

Video: अखिलेश के सामने ही मंच पर पूर्व सांसद ने जिलाध्यक्ष को दिखाया तमाचा, हंंसते रहे पूर्व सीएम

Akhilesh Yadav

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) पर पूरे देश के नजर टिकी हुई है। चुनाव से पहले सत्ताधारी भाजपा तमाम दल सूबे में जीत का परचम लहराने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रहे है साथ ही एक दूसरे पर जुबानी हमला भी बोल रहे है। वहीं कई बार चुनावी रैलियों में कई नेताओं के जहरीले बोल सुनने को मिले है। लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी की चुनावी रैली में कुछ अजीबोगरीब किस्सा देखने को मिला है। दरअसल, आगरा के बाह में चुनावी रैली के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने ही मंच पर सपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन ने पार्टी जिलाध्यक्ष जीतेंद्र वर्मा को तमाचा दिखा दिया। यह देखकर अखिलेश यादव हंस पड़े। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि रामजीलाल मंच से लोगों को संबोधित कर रहे है। वह कहते है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मैं पूर्व सीएम नहीं कहूंगा। क्योंकि 10 मार्च को अखिलेश यादव सीएम बन जाएंगे। वहीं अखिलेश यादव और जिला अध्यक्ष जीतेंद्र वर्मा आपस में बात कर रहे थे। लेकिन यह बात सपा नेता रामजी को रास नहीं आई। उन्होंने माइक छोड़कर जिला अध्यक्ष के पास आए और तमाचा दिखा दिया। इस दौरान अखिलेश यादव और मंच पर मौजूद सभी नेता ये देखकर हंस पड़े। हालांकि सपा प्रमुख ने मामले को किसी तरह से शांत करवाया।

यहां देखें वीडियो-

बता दें कि यूपी में सात चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा, जबकि 14 फरवरी को दूसरे का चरण का मतदान डाले जाएंगे। इसके अलावा 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, तीन मार्च को छठे चरण और सात मार्च को सातवें और आखिरी चरण का वोटिंग होगी। वहीं 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। इसके साथ ही 10 मार्च को ये भी साफ हो जाएगा कि जनता ने किस पार्टी पर भरोसा जताया और सत्ता पर किसको काबिज करवाया है।

 

Exit mobile version