News Room Post

राजस्थान के सियासी ड्रामे पर पूर्व मंत्री बीना ने नज्म के जरिए की गहलोत की तारीफ और साधा विरोधियों पर निशाना

नई दिल्ली। राजस्थान में चल रहे सियासी ड्रामें के बीच राजस्‍थान सरकार में मंत्री रह चुकी बीना काक ने नज्‍म के जरिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए विरोधियों पर निशाना साधा है। बता दें कि बीना काक बॉलीवुड में अपने अभिनय का जौहर भी दिखा चुकी हैं। सूबे की सियासत पर बीना काक ने विरोधियों को लेकर कहा है कि, कल तक जो लोग मिमियाते नजर आते थे, आज वही लोग गरज रहे हैं।

अपनी नज्‍म में जहां एक ओर उन्‍होंने इशारों में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ की है, वहीं उनके विरोधियों पर शब्‍दों से गहरा वार किया है। नज्‍म में उन्‍होंने सीएम गहलोत को कभी जादूगर बताया है तो कभी शिकार बनाने वाला शिकारी। बता दें कि बीना काक ने अपनी नज्‍म में सीएम अशोक गहलोत की तारीफ में लिखा है कि जादूगर तुम अनोखे हो न‍िराले हो, शिकारी शिकार को बनाने वाले हो।

फाइल फोटो

इसके अलावा किसी का नाम ना लेते हुए उन्होंने सीएम गहलोत के विरोध में खड़े लोगों पर शब्‍दों से प्रहार करते हुए कहा है कि कल तक जो लोग जहालत में कैद थे, आज वही लोग ज्ञानी हो गए हैं। बीना काक ने अपने शब्‍दों का प्रहार यहीं नहीं रोका। उन्‍होंने कहा कि ‍कैसे मोगरे के तन से गुलाब जम रहे हैं, तन के चलने वाले जाते हैं सिर झुकाए।

मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत का नाम लिए उनकी तारीफ में बगैर बीना काक ने अपनी नज्‍म में कहा है कि जादूगर तुम अनोखे हो, निराले हो, शिकारी शिकार को बनाने वाले हो। जो देखने की आदत अपनी बहुत पुरानी, जादू चढ़ा तुम्‍हारा, हुईं आंखे ऐची तानी। सीएम गहलोत की तारीफ में उन्‍होंने आगे कहा है कि पक गए हो पूरे, सहतूत से हो मीठे, अंगूर क्‍या अंगूरी तेरे लिए सब सीठे। वहीं, विरोधियों के लिए उन्‍होंने कहा है कि खामोश रहने वाले अब हैं आसमां उठाए, संदीजा हो गए हैं जादू से आसमानी। जो तलवार सजाते थे जंगे मैदान में, अब लब्‍जों के बार करते अब सिर्फ कान में।

बता दें कि बीना काक से पहले राज्‍यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी सीएम गहलोत को प्रशिक्षित जादूगर कहा था। उन्‍होंने कहा था कि मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत एक प्रशिक्षित जादूगर है। किसी को नहीं पता, वह कब अपनी कैप से खरगोश निकाल दें।

Exit mobile version