News Room Post

BJP Foundation Day: 2 से 303 सांसदों तक पहुंचने वाली बीजेपी का आज स्थापना दिवस, अटल-आडवाणी से पीएम मोदी तक का ये है सफरनामा

atal advani modi

नई दिल्ली। बीजेपी आज अपना स्थापना दिवस मना रही है। पीएम नरेंद्र मोदी इस मौके पर सुबह 10 बजे बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले हैं। बीजेपी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी। पार्टी बहुत ही छोटे स्तर पर बनी थी। फिर कार्यकर्ताओं की जी तोड़ मेहनत रंग लाई। जिस बीजेपी को साल 1984 में लोकसभा में सिर्फ 2 सीट मिली थीं, वो आज 303 सांसदों वाली पार्टी है। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर बीजेपी की पहचान है। नरेंद्र मोदी देश के पीएम होने के साथ ही बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे के तौर पर दुनिया में पहचान रखते हैं।

बीजेपी के बड़े चेहरों में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी सबसे पहले जाने जाते हैं। इन्हीं दोनों नेताओं ने बीजेपी को उसकी अलग पहचान दिलाई। खासकर लालकृष्ण आडवाणी की राम रथ यात्रा की वजह से बीजेपी लगातार आगे बढ़ती गई है। साल 1989 के जून में पालमपुर अधिवेशन में बीजेपी ने राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन को अपने समर्थन की घोषणा की थी। राम मंदिर को बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में शामिल किया था। नतीजे में जिस बीजेपी को 1984 के लोकसभा चुनाव में महज 2 सीट मिली थी, 1989 के लोकसभा चुनाव में उसके 85 सांसद जीतकर संसद पहुंचे थे। तब बीजेपी ने वीपी सिंह की सरकार को बाहर से समर्थन भी दिया था।

इसके बाद से बीजेपी लगातार तरक्की करती रही। यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश, हिमाचल, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और गुजरात में उसकी सरकारें बनने लगीं। जिस पार्टी के एक दौर में सिर्फ 2 सांसद थे, उसके नेता अटल बिहारी वाजपेयी 1996, 1998 और 1999 में 13 दिन, 13 महीने और फिर साढ़े 4 साल तक पीएम रहे। इसके बाद बीजेपी को झटके लगे। साल 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार रही, लेकिन 2014 से मोदी की सुनामी के कारण केंद्र में बीजेपी दो बार सरकार बना चुकी है। यूपी और गुजरात में वो लंबे समय से सत्ता पर काबिज है। दुनिया की किसी और पार्टी की इतनी तरक्की और जनता का उसको समर्थन कभी नहीं देखा गया है।

Exit mobile version