नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की कंपनी के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश हुआ है। जानकारी के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के लाइफस्टाइल ब्रांड, AJIO के नाम पर शातिर ठगों ने बड़ी ठगी को अंजाम दिया है। इस धोखाधड़ी की घटना पर दिल्ली उच्च न्यायालय को बीच में आना पड़ा है। इस फ्रॉड के पीछे के अपराधियों ने रिलायंस के प्रसिद्ध ब्रांड की लोकप्रियता का चालाकी से फायदा उठाया। उन्होंने AJIO का प्रतिनिधित्व करने का दावा किया और लोगों से ₹5000 से ₹10 लाख तक की जमा राशि मांगी। बदले में, पीड़ितों को उनकी जमा राशि के बाद स्क्रैच कूपन, कार्ड और पुरस्कार राशि सहित कई प्रोत्साहन देने का वादा किया गया था। ये फर्जी गतिविधियां AJIO और AJIO ऑनलाइन शॉपिंग प्राइवेट लिमिटेड दोनों के नाम पर की गईं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की तीव्र प्रतिक्रिया
फ्रॉड का पता चलने पर, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तुरंत AJIO ट्रेडमार्क और लोगो के दुरुपयोग के संबंध में शिकायत दर्ज की। शिकायत में छह व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है। यह बताया गया है कि ठग कोलकाता में रहते हैं और अपनी धोखाधड़ी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मोबाइल नंबरों और बैंक खातों का उपयोग करते हुए फ्रॉड को अंजाम देते हैं।
जांच के लिए न्यायालय का निर्देश
स्थिति की गंभीरता को समझते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को गहन जांच करने का निर्देश दिया है। इसका उद्देश्य आम जनता को ऐसे घोटालों का शिकार होने से बचाना है।रिलायंस इंडस्ट्रीज के तहत AJIO ब्रांड ने उपभोक्ताओं के बीच विश्वास और मान्यता अर्जित की है। ऐसे प्रतिष्ठित ब्रांडों की अखंडता को बनाए रखना और व्यक्तिगत लाभ के लिए उनकी प्रतिष्ठा का फायदा उठाने की कोशिश करने वाले ठगों से जनता के हितों की रक्षा करना बेहद जरूरी है।