News Room Post

World Leaders Wish Narendra Modi: इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से लेकर मालदीव के भारत विरोधी राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू तक ने दी बधाई, धन्यवाद जताकर पीएम मोदी बोले…

World Leaders Wish Narendra Modi: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में बीजेपी को 240 सीटों पर जीत हासिल हुई है। वहीं, एनडीए का आंकड़ा 292 सीटों का है। विपक्षी इंडिया गठबंधन को 233 सीटों पर जीत हासिल हुई है। कांग्रेस को 99 लोकसभा सीटों पर जीत मिली है। वहीं, अन्य दलों और निर्दलीयों को 18 लोकसभा सीट पर काबिज होने का मौका मिला है।

georgia meloni and modi

नई दिल्ली। भारत में तीसरी बार भी मोदी सरकार बन रही है। हालांकि, लोकसभा चुनाव में बीजेपी को नुकसान हुआ है और टीडीपी व जेडीयू के अलावा एनडी के बाकी घटक दलों की मदद से मोदी की तीसरी सरकार चलेगी, लेकिन फिर भी दुनियाभर के नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। मोदी ने भी विपक्षी नेताओं की तरफ से बधाई संदेश मिलने पर उनको धन्यवाद दिया है।

मोदी को बारबेडॉस की पीएम मिया अमोर मोटले, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, भारत के खिलाफ बयानबाजी करने वाले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू समेत तमाम विदेशी नेताओं ने तीसरी बार सरकार बनाने के लिए बधाई संदेश भेजा। इस पर मोदी ने इन सभी को धन्यवाद देते हुए भारत और उनके देश के संबंधों को और बेहतर बनाने और साथ में मिलकर काम करने की बात कही। बता दें कि मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता माने जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीस तो एक बार सार्वजनिक कार्यक्रम में बॉस तक बता चुके हैं। जी-20 की बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुद कुर्सी से उठकर मोदी का स्वागत किया था। मोदी के कार्यकाल में सभी देशों से भारत के रिश्ते बहुत मजबूत भी हुए हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में बीजेपी को 240 सीटों पर जीत हासिल हुई है। वहीं, एनडीए का आंकड़ा 292 सीटों का है। विपक्षी इंडिया गठबंधन को 233 सीटों पर जीत हासिल हुई है। कांग्रेस को 99 लोकसभा सीटों पर जीत मिली है। वहीं, अन्य दलों और निर्दलीयों को 18 लोकसभा सीट पर काबिज होने का मौका मिला है। सबसे बड़े दल और सबसे बड़े गठबंधन के तौर पर नरेंद्र मोदी को ही राष्ट्रपति एक बार फिर सरकार गठन के लिए न्योता देने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक नरेंद्र मोदी 9 जून तक फिर पीएम पद की शपथ ले सकते हैं। इस बार उनकी सरकार में सहयोगी टीडीपी और जेडीयू को अहम मंत्रालय मिलने की संभावना है।

Exit mobile version