News Room Post

Transition From Old To New Parliament: 93 साल पुराने संसद भवन की जगह आज से नए संसद भवन में कामकाज, पीएम मोदी समेत सभी सांसदों ने खिंचवाई ग्रुप फोटो, पुरानी यादें ताजा की

new parliament and old parliament

नई दिल्ली। आज से देश की राजधानी में नए संसद भवन में कामकाज की शुरुआत हो रही है। इसके साथ ही पुराने संसद भवन को अब सरकार म्यूजियम में तब्दील करेगी। पुराना संसद भवन 93 साल का हो गया है। अंग्रेजों के वक्त इसे इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल का नाम मिला था। अब नए संसद भवन में ही लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही होंगी। पुराने संसद भवन को लोकतंत्र के म्यूजियम के तौर पर बदलने का सरकार का इरादा है।

-पीएम नरेंद्र मोदी और सभी सांसदों ने पुराने संसद भवन के बाहर ग्रुप फोटो खिंचवाई। ये ऐतिहासिक फोटो है। क्योंकि अब नए संसद भवन में कामकाज होगा।

-सांसदों के ग्रुप फोटो से पहले गुजरात से बीजेपी के सांसद नरहरि अमीन बेहोश हो गए। जल्दी ही नरहरि अमीन ठीक हो गए और उन्होंने ग्रुप फोटो खिंचवाने में हिस्सा लिया।

-संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन कार्यवाही से पहले सांसदों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाने पहुंचे पीएम मोदी।

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे।

-लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद ग्रुप फोटो के लिए पुराने संसद भवन के सामने एकत्र हुए।

-संसद पहुंचकर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने महिला आरक्षण बिल के बारे में कहा कि ये हमारा और अपना है।

-पुराने से नए संसद भवन में कामकाज के स्थानांतरण के बाद सांसदों को फिर पुरानी यादें आ रही हैं। शिवसेना-यूबीटी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने क्या कहा सुनिए।

-संसद भवन में सुरक्षाकर्मी नई ड्रेस में दिखे।

-पुराने संसद भवन से नए संसद भवन में कामकाज के स्थानांतरण के लिए दोनों जगह तैयारियां की गई हैं। दोनों संसद भवनों को फूलों से सजाया गया है।

-पुराने संसद भवन में लोकसभा और राज्यसभा के अलावा सेंट्रल ह़ॉल था। सेंट्रल हॉल में संयुक्त बैठक और राष्ट्रपति का अभिभाषण होता था। नए संसद भवन में सेंट्रल हॉल नहीं है। यहां लोकसभा कक्ष में ही राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा।

-पुराने संसद भवन की जगह मोदी सरकार ने सेंट्रल विस्टा के तहत नया संसद भवन बनवाया है। 64500 वर्ग फिट में इसे 1200 करोड़ की लागत से बनवाया गया है।

-पुराने संसद भवन पर एक बार आतंकी हमला भी हो चुका है। तब अटल बिहारी वाजपेयी की एनडीए सरकार सत्ता में थी।

-देश की राजधानी कोलकाता से दिल्ली लाने के बाद अंग्रेजों ने पुराना संसद भवन बनवाया था।

-पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने अंग्रेजों के खिलाफ बम फेंका था।

Exit mobile version